scorecardresearch
 

हाथ जोड़ता रहा जूनियर...पीटते रहे सीनियर, जयपुर में स्टूडेंट के साथ रैगिंग

राजस्थान की राजधानी जयपुर से हैरान करने वाली खबर आई है. जहां एक जूनियर को सीनियर ने पहले चाकू की नोंक पर मुर्गा बनाया और फिर उसकी पिटाई की. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें सीनियर, छात्र को बुरी तरह पीट रहा है.

Advertisement
X
आईटीआई कॉलेज में जूनियर के बर्बरता करते सीनियर
आईटीआई कॉलेज में जूनियर के बर्बरता करते सीनियर

शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग ने होने पाए इसके लिए राज्य सरकारों और केंद्र सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं. वहीं, एंटी शैक्षिणिक संस्थानों में रैगिंग ने होने पाए इसको लेकर यूजीसी भी सख्त है. समय-समय पर यूजीसी की तरफ से रैगिंग रोकने के लिए गाइडलाइंस भी जारी की जाती रहती है. बावजूद इसके शैक्षणिक संस्थानों से आए दिन रैगिंग की खबरें आती रहती हैं. अब ऐसा ही मामला राजस्थान के एक आईटीआई कॉलेज से आया है. जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दाढ़ी-मूंछ रखने पर कॉलेज में रैगिंग, सीनियर ने जूनियर छात्र को पीटा, माता-पिता को भी धमकाया

दरअसल,जयपुर में स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक छात्र के साथ क्लास रूम में मारपीट की जा रही है और रैगिंग के नाम पर गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज के सीनियर्स छात्र दबंगई कर रहे हैं. सीनियर्स की तरफ से पहले चाकू की नोक पर छात्र को मुर्गा बनाया जाता है फिर उसके साथ मारपीट की जाती है. पूरा मामला 2 सितंबर का बताया जा रहा है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

बताया जाता है कि पीड़ित छात्र से युवकों ने बहस की थी. इसके बाद 12 सितंबर को मौका पाकर क्लास रूम में छात्र की पिटाई कर दी. मामले में पीड़ित छात्र ने दो युवकों के खिलाफ बनिपार्क थाने में दी शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ragging in School: नवोदय विद्यालय में रैगिंग करने वाले 12वीं के स्टूडेंट्स सस्पेंड, जूनियर्स ने बताई आपबीती- नहीं धोए कपड़े तो पीटा

हाथ जोड़ता रहा छात्र, पीटता रहा सीनियर

वायरल हो रहे वीडियो में छात्र सीनियर से हाथ जोड़कर विनती करता रहा, लेकिन सीनियर नहीं माना और लगातार उसे पीटे जा रहा था. इस पिटाई से छात्र को गंभीर चोटें आई हैं. उसके चेहरे पर ब्लैक स्पॉट पड़ गए हैं. साथ ही उसके शरीर के अन्य पार्ट और सिर में भी चीट आई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement