scorecardresearch
 

20 लाख की डकैती का खुलासा... दो इनामी बदमाश अरेस्ट, मिला हथियारों का जखीरा

जयपुर में छह महीने पहले हुई 20 लाख की डकैती मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. वहीं दो इनामी अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित था. दोनों के पास से कई सारे हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं. वहीं एक अपराधी का नाम जिले के टॉप टेन बदमाशों में शामिल है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश

राजस्थान में जयपुर के मानसरोवर में 6 महीने पहले हुई 20 लाख की डकैती मामले में खोह नागोरियान थाना पुलिस ने दो शातिर वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों वांटेड पर 5-5 हजार रुपये के इनाम घोषित हैं. गिरफ्तार आरोपियों में एक सन्नी धाबास टॉप टेन अपराधी हैं.दोनों बदमाशों पर जयपुर शहर के कई पुलिस थानो में अनेक मुकदमें चल रहें हैं.

Advertisement


गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से  अवैध हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है. इसमें तीन देसी पिस्टल, 3 देसी कट्टे और 14 जिंदा कारतूस शामिल हैं.पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि जयपुर शहर में हथियारों की तस्करी और संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन 'आग' के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनामी बदमाश सन्नी उमरवाल उर्फ सन्नी धाबास और सनराज सिंह चौहान उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया है.
 
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सन्नी धाबास और टिंकू ने बीते साल सितम्बर महीने में मानसरोवर में 20 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद करीब 6 माह से दोनों फरार चल रहे थे. आरोपियों ने राजस्थान के बाहर कई शहरों में फरारी काटी और पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े.

Advertisement

इसके बाद राजस्थान पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.गिरफ्तार आरोपी सन्नी उमरवाल उर्फ सन्नी धाबास करणी विहार पुलिस थाने के टॉप-10 अपराधियों में शामिल है.अब दोनों शातिरों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement