scorecardresearch
 

Gogamedi Murder Case: आर्मी का जवान है शूटर नितिन फौजी, शादी का कार्ड देने के बहाने सुखदेव गोगामेड़ी के घर में घुसे थे बदमाश

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के दौंगड़ा जाट गांव के रहने वाला नितिन फौजी चार पांच साल पहले फौज में भर्ती हुआ था. गांव के लोगों ने बताया कि नितिन राजस्थान के अलवर में पदस्थ था और नवंबर में ही छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. हालांकि, फौज में रहते नितिन ने इस वारदात को अंजाम क्यों दिया? यह समझ से बाहर है.

Advertisement
X
गोगामेड़ी हत्याकांड का आरोपी नितिन फौजी. (फाइल फोटो)
गोगामेड़ी हत्याकांड का आरोपी नितिन फौजी. (फाइल फोटो)

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के तार पड़ोसी राज्य हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ से जुड़ गए हैं. एक शूटर नितिन फौजी महेंद्रगढ़ के दौंगड़ा जाट का निवासी है. नितिन अभी आर्मी में सेवा दे रहा है और अलवर पोस्टिंग पर है. हालांकि, इस सारे मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से मना कर रही है.

Advertisement

दरअसल, राजस्थान में हुए गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है. एक आरोपी का नाम रोहित राठौर है. जो कि नागौर के मकराना का रहने वाला है. वहीं, दूसरा नितिन फौजी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला है.  

महेंद्रगढ़ के दौंगड़ा जाट गांव के रहने वाला नितिन फौजी अलवर में 19 जाट रेजिमेंट में तैनात था. साल 2019 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था. उसने 8 नवंबर को दो दिनों की छुट्टी ली और फिर कभी अपनी ड्यूटी पर वापस नहीं आया.

नितिन फौजी साल 2019 में सेना में भर्ती हुआ था.

नितिन के पिता ने बोले, ''मेरा बेटा 9 नवंबर को 11 बजे घर से महेंद्रगढ़ गाड़ी ठीक करवाने के लिए गया था, उसके बाद मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है.'' 

भाई भी सेना में तैनात

Advertisement

22 साल का नितिन दो भाइयों में से एक हैं और उसकी एक बहन है. नितिन का भाई विकास भी 19 जाट रेजिमेंट में तैनात है. सभी भाई-बहन शादीशुदा हैं. नितिन की भी एक साल पहले शादी हुई थी. राजस्थान के जाट बहरोड़ में उसकी ससुराल है. 

अपहरण केस में आया था नितिन का नाम

बताया गया कि 10 नवंबर को महेंद्रगढ़ के सदर में प्रताप उर्फ गोविंद शर्मा के अपहरण का प्रयास किया गया था. लेकिन ग्रामीणों ने समय पर पुलिस को सूचित किया और फिर वाहन का पीछा कर अपहृत को मुक्त करा लिया था. पुलिस नेइस मामले में आरोपी कुलदीप राठी के साथ दो अन्य को गिरफ्तार किया गया था. जबकि नितिन फौजी भाग गया था. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से ठीक पहले नितिन की ये आपराधिक पृष्ठभूमि है. 

गोगामेड़ी हत्याकांड का आरोपी नितिन फौजी.

जयपुर में हुए गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद दौंगड़ा जाट गांव निवासी नितिन के पिता ने कहा, मेरा बेटा 9 नवंबर को 11 बजे घर से महेंद्रगढ़ गाड़ी ठीक करवाने के लिए गया था. उसके बाद से मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है.

शादी का कार्ड देने के बहाने गोगामेड़ी के पास पहुंचे बदमाश 

सूत्रों ने बताया कि,  कपड़ा कारोबारी नवीन शेखावत अपनी बुआ के बेटे की शादी का कार्ड देने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर आया था. इस दौरान नवीन अपने साथ रोहित राठौर और नितिन फौजी को भी लाया था. नवीन ने तीन दिन पहले ही 5 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से एसयूवी कार किराए पर ली थी.

Advertisement

जयपुर के ही मालवीय नगर स्थित एक एजेंसी से कार किराए पर ली गई थी. आरोपियों हत्याकांड को अंजाम देने के बाद कार गोगामेड़ी स्थित आवास पर छोड़ दी थी. सूत्र बताते हैं कि कार से शराब की बोतलें भी बरामद की गईं.

रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी 

गौरतलब है कि जयपुर में मंगलवार को दो हमलावरों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसकर उन पर गोलियां चला दीं. पुलिस के अनुसार गोली लगने से घायल गोगामेड़ी की बाद में अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना के दौरान हमलावरों ने अपने साथ आए नवीन शेखावत को भी गोली मार दी और घर में मौजूद एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है. 

राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि हमलावर बातचीत करने के बहाने गोगामेड़ी के घर में दाखिल हुए और कुछ देर बातचीत करने के बाद उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. गोगामेड़ी के गार्ड ने भी जवाबी गोली चलाई. 

मिश्रा ने बताया कि बाद में दोनों हमलावरों ने उनके साथ आये नवीन शेखावत को भी गोली मार दी. उनके मुताबिक इस वारदात में गोगामेड़ी और नवीन की मौत हो गई जबकि परिचित अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. गोगामेड़ी पर हमले का पूरा घटनाक्रम घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement