scorecardresearch
 

जयपुर टैंकर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 19 हुई, 14 घायल अब भी लड़ रहे जिंदगी से जंग

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए टैंकर हादसे में मरने वालों की संख्या गुरुवार को 19 हो गई. एसएमएस अस्पताल में एक और घायल मरीज की मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल 14 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
जयपुर अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़ी
जयपुर अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़ी

जयपुर के भांकरोटा में हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामले में एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मरने वालों को संख्या बढ़ कर 19 हो गई. गुरुवार की सुबह 9 बजे अग्निकांड में झुलसे लालाराम जिंदगी की जंग हार गए. अग्निकांड में लालाराम का 60 फीसदी शरीर झुलस गया था, उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.

Advertisement

वहीं इस हादसे में घायल 14 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इससे पहले 25 दिसंबर को एसएमएस अस्पताल के सुपरीटेंडेंट डॉक्टर सुषील भाटी ने बताया था कि इस घटना के शिकार दो और लोगों की मौत हो गई है. डॉक्टर ने बताया कि मृतकों का शरीर 70% से अधिक जल गया था. डॉक्टर ने आगे कहा कि इनमें से एक को वेंटिलेटर पर रखा गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई

यह भी पढ़ें: जयपुर टैंकर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 18 हुई, 15 घायल अब भी अस्पताल में भर्ती

एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच हुई थी टक्कर

दरअसल 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई थी, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और धमाके के बाद आग की लपटें दूर तक फैल गईं, जिसने कई जिंदगियां को अपनी गिरफ्त में ले लिया. आग की लपटों ने हाईवे से गुजर रहे करीब 40 वाहनों को चपेट में ले लिया था. इस हादसे के कई भयावह वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें जिंदा जल चुके लोगों की लाशें नजर आ रही थीं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: मंजिल से 200 मीटर पहले मौत... ट्रेन छोड़ बस में चढ़ी 22 साल की लड़की, जयपुर टैंकर क्रैश में चली गई जान

पुलिस के सामने पेश हुआ ड्राइवर

जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में एलपीजी टैंकर का ड्राइवर जीवित बच गया था और सोमवार को पुलिस के सामने पेश हुआ. पुलिस ने बताया कि यूपी के मथुरा के रहने वाले 40 वर्षीय जयवीर ने रविवार की रात को पुलिस और अपने एम्पलॉयर की बातचीत के बाद खुद भांकरोटा पुलिस स्टेशन में पेश हो गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement