जयपुर में दिनदहाड़े चोरी करने आए चार चोरों में से दो को लोगों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई की. घटना करणी विहार इलाके के मीनावाला की है, जहां 25 फरवरी को एक सुनसान मकान में चार चोर घुसे थे. पड़ोसियों ने जब उन्हें देखा तो शोर मचाया, जिससे घबराकर चोर भागने लगे. हालांकि, उनमें से दो चोर तो जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए, लेकिन बाकी दो को लोगों ने पकड़ लिया.
गुस्साए लोगों ने दोनों चोरों को पहले अर्धनग्न किया और फिर बिजली के खंभे से बांधकर लात-घूंसों से पीटा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को छुड़ाकर थाने ले गई.
दो चोरों को पकड़कर खंभे से बांधकर पीटा
थानाधिकारी महावीर सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का नाम दीपांशु और मनीष है, जिनके खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है और फरार दो चोरों की तलाश जारी है.
चोरों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य चोरों का पता लगाने में जुटी है. बताया जा रहा है कि गोपाल कुमावत किसी पारिवारिक शोक की वजह से बगरू गए थे. इसी दौरान चार चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया.
पुलिस ने दो चारों को गिरफ्तार किया अन्यों की तलाश में जुटी
पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने घर में संदिग्ध गतिविधि देखी और तुरंत अपने पति को सूचना दी. इसके बाद, पड़ोसी और रिटायर्ड आर्मी पर्सन अनिरुद्ध सिंह ने स्थिति को संभाला. उन्होंने चोरों से पूछताछ शुरू की, लेकिन जब चोरों ने विरोध किया और हमला किया, तो पड़ोसियों ने बहादुरी दिखाते हुए उनका मुकाबला किया और पकड़ लिया. इसके बाद खंभे से बांधकर चोरों की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.