राजस्थान के राजसमंद जिले में लुकाछिपी खेल रहीं दो चचेरी बहनें फ्रीजर में फंस गईं. इस दौरान जब वे बाहर नहीं निकल सकीं तो सांस लेने में दिक्कत होने लगी. दोनों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. जब तक परिजनों को दोनों के बारे में पता चला, तब तक काफी देर हो चुकी थी. इस घटना के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना खमनोर क्षेत्र के बलीचा गांव की है. यहां दो चचेरी बहनें घर में लुकाछिपी खेल रही थीं. खेल-खेल में दोनों बहनें आइसक्रीम फ्रीजर में जाकर छिप गईं और फ्रीजर बंद कर लिया. दोनों को सांस लेने में समस्या होने लगी. इस बारे में दोनों के परिजनों को जब तक पता चला, तब तक दोनों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी.
खेल के दौरान फ्रीजर में छिप गईं: थाना प्रभारी
इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी भवानी शंकर ने बताया कि दोनों लड़कियां चचेरी बहनें हैं. वे घर में लुका-छिपी खेल रही थीं. दोनों अपने परिजनों के साथ एक समारोह में शामिल होने गई थीं. वहां खेल के दौरान फ्रीजर में छिप गईं. फ्रीजर का दरवाजा बाहर से बंद हो गया. SHO ने कहा कि लड़कियों के परिजन समारोह में व्यस्त थे.
परिजनों ने जब तक दोनों की ढूंढ़ा, तब तक हो चुकी थी देर
काफी देर बाद जब लड़कियों के परिवार के सदस्यों को पता चला कि लड़कियां लंबे समय से गायब हैं, तो उन्होंने दोनों की तलाश शुरू की. उन्होंने देखा तो दोनों लड़कियां फ्रीजर के अंदर मृत अवस्था में मिलीं. फ्रिज में 10 साल की पायल और 11 साल की रितिका की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि रितिका के पिता शंभू सिंह मुंबई में काम करते हैं, जबकि पायल के पिता बस ड्राइवर हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिए गए. मामले की जांच की जा रही है. (एजेंसी)