scorecardresearch
 

'I Like You...', जयपुर में विदेशी महिला से छेड़छाड़ का Video वायरल

जयपुर में विदेशी महिला पर्यटक से छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें एक शख्स विदेशी महिला को गलत तरीके से छूता दिखा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी ने अपना हुलिया बदल लिया था ताकि कोई भी उसे पहचान न सके.

Advertisement
X
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

राजस्थान पर्यटन विभाग की 'पधारो म्हारे देश' की टैगलाइन को शर्मिंदा करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक शख्स विदेशी महिला पर्यटक के साथ छेड़छाड़ करता दिखा. महिला पर्यटक को उसके बैड टच से इतनी परेशानी हो रही थी कि उसने कई बार उस शख्स का हाथ अपने ऊपर से हटाया. लेकिन बावजूद इसके वह शख्स विदेशी महिला को बार-बार छू रहा था.

Advertisement

विदेशी महिला पर्यटक के साथ छेड़खानी के वीडियो वायरल हुआ तो दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल तक भी जा पहुंचा. उन्होंने राजस्थान पुलिस के साथ-साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग करते हुए वीडियो को ट्वीट के जरिए शेयर किया. साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

इस 28 सैकेंड के वीडियो में दिखा कि एक विदेशी महिला जयपुर में अपने साथी के साथ पैदल होटल की ओर जा रही है. तभी एक शख्स उनके पीछे आया और महिला के गले में हाथ डालकर उसे गंदे तरीके से छूने लगा. महिला ने उसका हाथ कई बार अपने ऊपर से हटाया. लेकिन शख्स बार-बार उसे छू रहा था.

इंग्लिश बोलने की कर रहा था कोशिश
वो इंग्लिश में महिला से बात करने की कोशिश भी कर रहा था. इस दौरान उसने टूटी फूटी इंग्लिश में महिला को 'I Like You So Much' भी कहा. इस पूरी हरकत को महिला के साथी पुरुष ने अपने व्लॉग में रिकॉर्ड कर लिया जो दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल तक पहुंच गया. जिसके बाद स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि यह बेहद शर्मनाक है. ऐसी घटनाओं से ही देश बदनाम होता है.

Advertisement

पुलिस ने पता लगाई वीडियो की लोकेशन
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि यह वीडियो सिंधी कैंप और विधायकपुरी के आसपास का है. पुलिस ने जल्द ही आरोपी को ढूंढ निकाला. आरोपी की पहचान 40 वर्षीय कुलदीप सिंह सिसोदिया के रूप में हुई, जो बारां जिले के भकरावदा पुलिस थाना क्षेत्र के कवाई का रहने वाला है.

आरोपी ने बदल लिया था हुलिया
आरोपी विदेशी महिला से छेड़छाड़ के बाद फरार हो गया था. उसने अपना हुलिया बदलते हुए दाढ़ी भी कटवा ली थी. लेकिन मंगलवार को बीकानेर जिले की नोखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी को पुलिस जयपुर लेकर आएगी, जहां उससे पूछताछ होगी.

 

Advertisement
Advertisement