scorecardresearch
 

नातिन को टहला रही महिला के गले में मारा झपट्टा, हाथापाई के बाद लूट गए मंगलसूत्र… देखें Video

बाइक सवार चैन स्नैचर्स ने दिन दहाड़े राह चलती एक वृद्ध महिला गले पर झपट्टा मारकर उसका मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए. इस दौरान हुई छीना-झपटी में गिरने की वजह से महिला घायल हो गई. उसके गले और कोहनी में चोट आई हैं. फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
मंगलसूत्र छीनने के दौरान महिला से की हाथा-पाई.
मंगलसूत्र छीनने के दौरान महिला से की हाथा-पाई.

राजस्थान में सत्ता बदल गई, लेकिन कानून व्यवस्था के वही हाल हैं. बदमाश अभी भी बेखौफ हैं. इसकी बानगी एक बार फिर जयपुर में सामने आई है. यहां बाइक सवार चैन स्नैचर्स ने दिन दहाड़े राह चलती एक वृद्ध महिला गले पर झपट्टा मारकर उसका मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए. इस दौरान हुई छीना-झपटी में गिरने की वजह से महिला घायल हो गई.  

Advertisement

हालांकि, उससे पहले महिला ने खुद ही बदमाशों का सामना करने की कोशिश की. मगर, आरोपी युवक महिला को घसीटते हुए धक्का देकर फरार हो गए. लूटे गए मंगलसूत्र की कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है. अब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस चैन स्नैचर्स की तलाश कर रही है.

नातिन को टहला रही थी महिला  

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार दोपहर जयपुर के सेक्टर 3 की है. यहां रिटायर्ड महिला शिक्षक मीरा देवी अपनी बेटी की बेटी यानी नातिन को घर के बाहर टहला रही थीं. तभी एक बाइक पर हेलमेट पहनकर आए दो युवकों ने मीरा देवी के गले पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र छीनने की कोशिश की. 

 

अपराधियों से भिड़ गई थी महिला  

महिला बहादुरी दिखाते हुए स्नैचर्स से भीड़ गई. कुछ दर तक महिला और युवक के बीच हाथापाई होती रही, लेकिन बाद में महिला को घसीटते हुए धक्का देकर अपराधी फरार हो गए. जाते जाते बदमाश करीब 60 हजार रुपए का सोने का मंगलसूत्र लूट ले गए. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही जांच  

वहीं, इस वारदात के दौरान गिरने की वजह से महिला के गले और कोहनी में चोट आई है. वारदात के बाद पीड़ित महिला ने चित्रकूट पुलिस थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement