scorecardresearch
 

IAS टीना डाबी ने जैसलमेर से ली विदाई, भावुक पोस्ट से जीता दिल; जानिए क्या ले गईं अपने साथ?

IAS Tina Dabi: टीना डाबी और उनके आईएएस पति प्रदीप गवांडे के आंगन में आगामी सितंबर माह में नए मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. जैसलमेर में ही रहने के दौरान टीना ने राज्य सरकार को अपने को नॉन फील्ड पोस्टिंग का आग्रह किया था. अब यह महिला अफसर यहां से 5 जुलाई को अतिरिक्त जिला कलेक्टर को चार्ज देकर छुट्टियों पर रवाना हो गई.

Advertisement
X
IAS टीना डाबी ने शेयर कीं जैसलमेर की तस्वीरें.
IAS टीना डाबी ने शेयर कीं जैसलमेर की तस्वीरें.

2015 IAS बैच की टॉपर और राजस्थान कैडर की बहुचर्चित अफसर टीना डाबी 5 जुलाई से मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं. उनके स्थान पर शुक्रवार को 2013 बैच के आशीष गुप्ता के रूप में नया कलेक्टर लगाया गया है. निवर्तमान जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में जैसलमेर से अपनी जुड़ी हुई यादों को शेयर किया है. जिले के लोगों को महिला अफसर ने न केवल धन्यवाद दिया है, बल्कि लिखा है कि वे यहां की यादों को संजोकर अपने साथ ले जा रही हैं.  

Advertisement

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर रह चुकी टीना डाबी और उनके आईएएस पति प्रदीप गवांडे के आंगन में आगामी सितंबर माह में नए मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. जैसलमेर में ही रहने के दौरान टीना ने राज्य सरकार को अपने को नॉन फील्ड पोस्टिंग का आग्रह किया था, क्योंकि प्रेग्नेंसी की अवस्था में उनसे कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा था. उसके बाद यह महिला अफसर यहां से 5 जुलाई को अतिरिक्त जिला कलेक्टर को चार्ज देकर छुट्टियों पर रवाना हो गईं.  

इसी बीच, शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर आई उनकी इस भावुक पोस्ट ने आमजन को भाव विभोर कर दिया है. IAS टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा, ''मैं सचमुच सौभाग्यशाली हूं कि मुझे जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के रूप में एक वर्ष तक इस अद्भुत जिले की सेवा करने का अवसर मिला.'' 

Advertisement

उन्होंने जिले में किए अपने बेहतरीन कार्यों और कुछ बेहतरीन यादों को 10 तस्वीरों के रूप में शेयर किया. जिसमें प्रमुख रूप से स्वच्छ जैसाण, जैसाण शक्ति कार्यक्रम (लेडीज फर्स्ट), बेहतरीन इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल 2023 के आयोजन के साथ नवंबर 2022 में नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम में अखिल भारतीय रैंक 2 हासिल करने जैसी अमेजिंग एक यात्रा रही. 

आईएएस डाबी ने आगे लिखा, ''जैसलमेर में काम करने के शानदार अनुभव के साथ बहुत कुछ सीखने को मिला. यह सचमुच ज़बरदस्त एक यात्रा रही. और अपने को भाग्यशाली मानती हूं कि बहुत बड़ा अवसर मिला. मैं जैसलमेर को हमेशा मिस करूंगी और यहां की यादों को हमेशा संजोकर रखूंगी.'' 

वहीं, महिला अफसर की तरफ से शेयर की गई यादों की इस भावुक और सराहना भरी पोस्ट को जैसलमेर के आमजन ने बहुत सराहा है. उनकी यह पोस्ट चर्चा का विषय भी बन गई है. उन्होंने जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, उनमें राष्ट्रीय पर्व पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ की फोटो से लेकर तिरंगा यात्रा, स्वच्छ जैसाण अभियान, जन सुनवाई, जैसाण शक्ति, मरु महोत्सव, छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग की फोटो प्रमुख रूप से शामिल हैं.

गौरतलब है कि गत दिनों अमरसागर से हटाए गए पाकिस्तानी विस्थापितों को मूलसागर क्षेत्र में जब पुनर्वास किया था, तब कई पाकिस्तानी विस्थापित महिलाओं ने टीना डाबी को बेटा होने का आशीर्वाद दिया था. उस दौरान टीना डाबी उस समय खिलाखिला कर हंस पड़ी थीं और उन्होंने कह दिया था कि बेटा और बेटी में फर्क नहीं समझती. बेटी होगी तो भी चलेगी. (इनपुट:- विमल भाटिया)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement