scorecardresearch
 

जैसलमेर में गहराई पानी की समस्या, 10 दिन से नहीं आया पानी, महिलाओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जैसलमेर जिले में पेयजल संकट ने विकराल रूप ले लिया है. 8 से 10 दिन में एक बार ही पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे लोग परेशान हैं. जलदाय विभाग बिजली और नहर में पानी की कमी का हवाला दे रहा है, लेकिन हकीकत में समस्या सिस्टम और निगरानी की कमी की है. मंगलवार को महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Advertisement
X
पानी की समस्या को लेकर महिलाओं में गुस्सा
पानी की समस्या को लेकर महिलाओं में गुस्सा

जैसलमेर शहर और पूरे जिले में पीने के पानी की समस्या गंभीर हो चुकी है. लोग 8 से 10 दिन में एक बार पानी मिलने से परेशान हैं और उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही है. मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने जल विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

Advertisement

जल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पानी की आपूर्ति में दिक्कत बिजली के वोल्टेज में कमी या नहर में पानी की कमी के कारण हो रही है. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर में पानी भरा हुआ है और बिजली की कोई समस्या नहीं है. असली समस्या सिस्टम की निगरानी और सही प्लानिंग की कमी है.

जैसलमेर में पानी की समस्या हुई गंभीर 

शहर में गर्मी का असर कम नहीं हो रहा है और पानी की जरूरतें बढ़ती जा रही हैं. पिछले तीन महीनों से पानी की सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. विभाग का दावा है कि पहले 48 घंटे में पानी दिया जाता था, लेकिन अब 8 से 10 दिन बाद सप्लाई हो रही है.

वोल्टेज की वजह से पानी का प्रोडक्शन में आई दिक्कत

लोगों का कहना है कि जल विभाग में अवैध कनेक्शन और पाइपलाइन फॉल्ट की समस्या बढ़ती जा रही है. हर सोमवार को होने वाली पानी-बिजली निगरानी बैठक में गलत आंकड़े पेश कर अधिकारियों द्वारा सामान्य स्थिति दिखाने की कोशिश की जा रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता हरीश कुमार का कहना है कि लो वोल्टेज की वजह से पानी का प्रोडक्शन पूरा नहीं हो पा रहा, जिससे परेशानी है. एक दो दिन में यह परेशानी दूर हो जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement