जैसलमेर शहर और पूरे जिले में पीने के पानी की समस्या गंभीर हो चुकी है. लोग 8 से 10 दिन में एक बार पानी मिलने से परेशान हैं और उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही है. मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने जल विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
जल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पानी की आपूर्ति में दिक्कत बिजली के वोल्टेज में कमी या नहर में पानी की कमी के कारण हो रही है. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर में पानी भरा हुआ है और बिजली की कोई समस्या नहीं है. असली समस्या सिस्टम की निगरानी और सही प्लानिंग की कमी है.
जैसलमेर में पानी की समस्या हुई गंभीर
शहर में गर्मी का असर कम नहीं हो रहा है और पानी की जरूरतें बढ़ती जा रही हैं. पिछले तीन महीनों से पानी की सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. विभाग का दावा है कि पहले 48 घंटे में पानी दिया जाता था, लेकिन अब 8 से 10 दिन बाद सप्लाई हो रही है.
वोल्टेज की वजह से पानी का प्रोडक्शन में आई दिक्कत
लोगों का कहना है कि जल विभाग में अवैध कनेक्शन और पाइपलाइन फॉल्ट की समस्या बढ़ती जा रही है. हर सोमवार को होने वाली पानी-बिजली निगरानी बैठक में गलत आंकड़े पेश कर अधिकारियों द्वारा सामान्य स्थिति दिखाने की कोशिश की जा रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता हरीश कुमार का कहना है कि लो वोल्टेज की वजह से पानी का प्रोडक्शन पूरा नहीं हो पा रहा, जिससे परेशानी है. एक दो दिन में यह परेशानी दूर हो जाएगी.