scorecardresearch
 

IIT JEE की परीक्षा से पहले कोटा में छात्र ने दी जान, ट्रेन के आगे लगाई छलांग

कोटा में एक 18 साल के छात्र ने जेईई मेन परीक्षा से पहले ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. मृतक की पहचान उज्ज्वल मिश्रा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर का निवासी था. वह कोटा के राजीव गांधी नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान में जेईई की तैयारी कर रहा था और वहीं एक छात्रावास में रहता था.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

राजस्थान के कोटा में एक 18 साल के छात्र ने जेईई मेन परीक्षा से पहले ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, मृतक छात्र को 2 अप्रैल को होने वाली परीक्षा में शामिल होना था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना कोटा रेलवे स्टेशन पर शाम करीब 7 बजे की है. मृतक की पहचान उज्ज्वल मिश्रा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर का निवासी था. वह कोटा के राजीव गांधी नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान में जेईई की तैयारी कर रहा था और वहीं एक छात्रावास में रहता था.

डीएसपी (जीआरपी-कोटा) शंकर लाल ने बताया कि उज्ज्वल रविवार शाम करीब 6:30 बजे अपने हॉस्टल से निकला और सीधे कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचा. ट्रेन चालक के अनुसार, जब ट्रेन तेजी से स्टेशन की ओर बढ़ रही थी, तभी उज्ज्वल अचानक पटरियों पर लेट गया. चालक ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचित किया, लेकिन ट्रेन की गति अधिक होने के कारण वह समय पर नहीं रुक सकी और छात्र की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है. हालांकि, घटना से कुछ देर पहले उज्ज्वल ने अपने एक दोस्त से बात की थी और कहा था कि वह परीक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयार नहीं है. उज्ज्वल के पिता दीपक कुमार मिश्रा कृषि वैज्ञानिक हैं. 

वो सोमवार को कोटा पहुंचने वाले थे ताकि वह अपने बेटे को परीक्षा केंद्र के लिए लखनऊ लेकर जा सकें. पिता ने बताया कि उज्ज्वल पढ़ाई में औसत छात्र था और उसने कभी कोई मानसिक तनाव की बात नहीं की थी. छात्र की मां और छोटा भाई लखनऊ में रहते हैं. सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव को पिता के सुपुर्द कर दिया गया.

कोटा में बढ़ते छात्र आत्महत्या के मामले

कोटा देश का सबसे बड़ा कोचिंग हब है. वहां इस साल आत्महत्या का यह 10वां मामला है. जनवरी में छह छात्रों ने आत्महत्या की थी, जिनमें पांच जेईई और एक नीट अभ्यर्थी शामिल थे.

पिछले 25 मार्च को बिहार के हर्षराज शंकर (17) ने भी अपने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस को वहां कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला, लेकिन उसकी बुक शेल्फ पर 'सॉरी' लिखा हुआ पाया गया था. 


 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement