scorecardresearch
 

'ऑनलाइन ट्रेडिंग से कुछ बड़ा करना था...' कोटा से लापता स्टूडेंट केरल में मिला, पूछताछ में बताई पूरी कहानी

राजस्थान के कोटा (Kota) में जेईई (JEE) की तैयारी कर रहा छात्र 5 महीने पहले लापता हो गया था. वह छात्र केरल में मिला है. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पढ़ाई में कई साल लगाने की जगह ऑनलाइन ट्रेडिंग कर कुछ बड़ा करना चाहता था.

Advertisement
X
केरल में मिला छात्र. (Representational image)
केरल में मिला छात्र. (Representational image)

राजस्थान के कोटा (Kota) में पांच महीने पहले 17 साल का छात्र लापता हो गया था. छात्र यहां हॉस्टल (Hostel) में रहकर जेईई (JEE) की तैयारी कर रहा था. लापता होने के बाद छात्र के परिजनों ने गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था. पुलिस छात्र की तलाश कर रही थी. अब वह छात्र केरल के तिरुवनंतपुरम में मिला है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि बिहार का यह लड़का बीते अक्टूबर महीने में राजस्थान के कोटा में हॉस्टल छोड़कर लापता हो गया था. उसे तिरुवनंतपुरम के शिवगिरि इलाके से बरामद किया गया है. काउंसलिंग के बाद छात्र को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया.

यह भी पढ़ें: Gurugram: कैसे लापता हुई 18 साल की लड़की, घरवालों ने उसके साथ क्या किया? सहेली ने खोला राज

पुलिस अधीक्षक सिटी अमृता दुहन ने कहा कि बिहार के राघोपुर-सुपौल का रहने वाला लड़का कोटा में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी कर रहा था. वह यहां विज्ञान नगर इलाके में एक छात्रावास में रह रहा था. उसके पिता ने 9 नवंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि उनका बेटा 5 अक्टूबर को हॉस्टल से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.

Advertisement

गुमशुदगी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (Anti Human Trafficking Cell) ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस टीम एक इनपुट पर एक्शन लेते हुए 8 मार्च को केरल पहुंची और खोजबीन के बाद छात्र को बरामद कर लिया. पुलिस का कहना है कि लड़के ने अपना मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया अकाउंट बदल लिया था.

छात्र की कराई काउंसलिंग, फिर माता पिता को सौंपा

पुलिस ने कहा कि लड़के ने पूछताछ में बताया कि 12वीं पास करने, जेईई की तैयारी में कई साल लगाने और कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी हासिल करने के बजाय वह ऑनलाइन ट्रेडिंग (online trading) करके कुछ बड़ा करना चाहता था. छात्र ने बताया कि उसे समंदर के किनारे घूमना पसंद था, इसलिए वह शिवगिरि के वर्कला में ब्लैक बीच पर चला गया. पुलिस ने छात्र को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया. इसके बाद काउंसलिंग कर उसके माता-पिता को सौंप दिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement