राजस्थान के जोधपुर से घरेलू विवाद का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां देवरानी और जेठानी एक दूसरी जान की दुश्मन बन गईं. जेठानी ने देवरानी को सबक सीखाने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट में हरी और लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया. इतना ही नहीं जलती हुई पॉलिथिन से देवरानी के शरीर को जगह-जगह से दाग भी दिया.
पीड़िता ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी जेठानी और उसके बेटे खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज किया है. इस मामले पर बोरानाडा थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि सोमवार आरोपी जेठानी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया और उसके नाबालिग बेटे को बाल सुधार गृह भेजा है.
जेठानी ने देवरानी के प्राइवेट पार्ट में डाली लाल मिर्च
एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि दोनों महिलाएं आसपास रहती हैं. दोनों का घर दो सौ मीटर की दूरी पर है. दोनों के पति गोवा में काम करते हैं, किसी बात को लेकर इनके बीच विवाद चल रहा था. रविवार को देवरानी, जेठानी को उलाहना देने उसके घर गई. कुछ देर बाद जेठानी अपने 15 साल के बेटे को लेकर देवरानी के घर पहुंची. दरवाजा खटखटाया तो बच्चों ने खोला और बताया कि मां सो रही है.
पुलिस ने आरोपी महिला और उसके बेटे को किया गिरप्तार
इसके बाद 15 साल के भतीजे ने चाची को पकड़ा और जेठानी ने लाल और हरी मिर्च का पाउडर देवरानी के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया. इसके बाद पॉलिथिन जलाकर उसके शरीर को दाग भी दिया. इसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी और दोनों उसे नग्न अवस्था में उसे छोड़कर फरार हो गए.
आस-पड़ोस के लोगों ने उसने अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गई.