राजस्थान की भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि जिन लोगों के तीन से अधिक बच्चे है उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल चाहिए.
राजस्थान के मंत्री झाबर सिंह खर्रा का कहना है कि राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून पर गंभीर चर्चा चल रही है. जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाना चाहिए. जिन लोगों के तीन से ज्यादा बच्चे हैं उन्हें सरकारी सुविधाओं के लाभ नहीं दिया जाना चाहिए. जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत है. दरअसल, वह रविवार को पाली गए थे. जहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ये बातें कही थीं.
कौन हैं झाबर सिंह खर्रा
सीकर जिले की श्रीमाधोपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए झाबर सिंह का जन्म श्रीमाधोपुर के भारणी में हुआ था. उन्होंने पहली बार चुनाव साल 2013 में जीता था. इसके बाद वह 2018 में कांग्रेस के दिग्गज नेता दीपेंद्र सिंह से चुनाव हार गए.अब उन्होंने साल 2024 में हुए विधानसभा चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी को शिकस्त देकर दूसरी बार विधायक बने हैं.
विरासत में मिली है राजनीति
बता दें कि झाबर सिंह को राजनीति विरासत में मिली है. उनके पिता हरलाल सिंह खर्रा 5 बार श्रीमाधोपुर से विधायक रह चुके हैं. साथ ही वह राजस्थान सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.