राजस्थान के झालावाड़ में डांस करते समय हार्ट अटैक (heart attack while dancing) से अचानक ग्राम पंचायत में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात शख्स की मौत हो गई. दरअसल, खानपुर उपखंड के मालनवासा गांव में भजन संध्या चल रही थी. इसमें श्रद्धालुओं के साथ कोटा जिले के मोईकला ग्राम पंचायत के क्लर्क भी डांस कर रहे थे. वे झूमते हुए फूल बरसा रहे थे, तभी उनको हार्ट अटैक आ गया और वे स्टेज पर ही गिर गए.
यहां देखें Video
झालावाड़ के खानपुर उपखंड के सारोला थाना क्षेत्र के मालनवासा गांव में मंगलवार की रात भजन संध्या का आयोजन किया गया था. इस दौरान कुछ लोग स्टेज पर भजनों पर झूम रहे थे, नाच रहे थे, फूल बरसा रहे थे. कोटा जिले के मोईकला ग्राम पंचायत के कनिष्ठ सहायक जोधराज नागर भी भजन सध्या में डांस (dancing) कर रहे थे, फूल बरसाते हुए झूम रहे थे. इसी दौरान डांस करते-करते जोधराज को हार्ट अटैक आ गया. जोधराज की उम्र करीब 43 साल थी.
यह भी पढ़ें: स्टेज पर डांस करते करते युवक की मौत, अचानक Heart Attack आने पर करेंगे ये काम तो बच सकती है जान
डांस कर रहे कनिष्ठ सहायक जोधराज स्टेज पर गिर गए. उनके गिरते बाकी लोग तुरंत उनके पास पहुंचे और उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डांस करते करते स्टेज पर गिरने की घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जोधराज किस तरह अचानक स्टेज पर गिर पड़ते हैं. जोधराज की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया है.