scorecardresearch
 

जोधपुर ब्यूटीशियन मर्डर: 13 दिन बाद भी नहीं हुआ अनीता का पोस्टमार्टम, पहले आरोपी की गिरफ्तारी और अब CBI जांच की मांग पर अड़ा परिवार

जोधपुर के ब्यूटीशियन मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है, इसके बावजूद मृतका का परिवार शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं है. परिवार का कहना है कि पहले इस केस को सीबीआई को सौंपा जाए और दोषी पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया जाए, उसके बाद शव का पोस्टमार्टम होगा. अपनी मांगों को लेकर परिवार एक मंदिर में धरना भी दे रहा है.

Advertisement
X
जोधपुर: 13 दिन बाद भी नहीं हो सका ब्यूटीशियन अनीता का पोस्टमार्टम
जोधपुर: 13 दिन बाद भी नहीं हो सका ब्यूटीशियन अनीता का पोस्टमार्टम

राजस्थान के जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड को अब तक 13 दिन हो चुके हैं और मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, लेकिन परिवार और पुलिस के बीच पोस्टमार्टम को लेकर अभी भी गतिरोध बना हुआ है. परिवार सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठा है. अनीता चौधरी का शव 30 अक्टूबर को बरामद किया गया था और अब जोधपुर एम्स की मोर्चरी में रखा हुआ है. 

Advertisement

ब्यूटीशियन हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को सोमवार शाम को गंगाना की ग्रीन सिटी में ले जाया गया, जहां उसने घर के बाहर अनीता के शव के टुकड़ों गाड़ दिया था. पुलिस पूछताछ में गुलामुद्दीन ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर को अनीता चौधरी को घर बुलाने के लिए उसने किसी बड़े आदमी से मीटिंग की बात कही थी. तभी वो यहां आई थी.  

गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी का कराया गया सामना 

पुलिस को अबतक घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता नहीं चल पाया है. वो अनीता की हत्या के पीछे उसके गहने बता रहा है. उसने कहा है कि गहनों के लिए उसने अनीता की हत्या कर दी, लेकिन इस पर पुलिस विश्वास नहीं कर रही है. गुलामुद्दीन 7 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर है. पूछताछ में पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिले हैं. सोमवार को पुलिस ने गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा को आमने- सामने बैठाकर पूछताछ की. सरदारपुरा थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया की हत्या और शव काटने में प्रयुक्त हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है.  

Advertisement

जोधपुर ब्यूटीशियन मर्डर: जब सलवार सूट में ब्यूटी पार्लर से निकली तो घाघरा चुन्नी में कैसे मिला शव? CCTV फुटेज ने उलझाया

वीर तेजा मंदिर में धरना दे रहे हैं अनीता के परिजन 

अनीता के परिजनों की ओर से कुड़ी भगतासनी स्थित वीर तेजा मंदिर में धरना दिया जा रहा है. एडीसीपी सुनील के. पवार ने अब तक परिजनों के लिए 11 नोटिस चस्पा किए हैं, जिसमें कहा गया है कि परिजन पुलिस को अपने बयान दर्ज कराएं और गवाहों के बयान दर्ज कराएं, लेकिन 11 नोटिस देने के बावजूद कोई भी पुलिस को बयान देने के लिए नहीं आ रहा है. 

जोधपुर में ब्यूटीशियन की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मुंबई में कई दिन से डेरा डाले थी पुलिस

अनीता के परिजनों की मांग क्या है? 

अब तक पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गुलामुद्दीन ने अनीता को 27 अक्टूबर को शरबत में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था, जिसके कारण वह बेहोश हो गई थी. तब उसने अनीता के पहने हुए सोने का मंगलसूत्र व तीन अंगूठियां लूट ली थीं. गुलामुद्दीन को उम्मीद थी कि अनीता को तीन-चार घंटे बाद होश आ जाएगा, लेकिन नशे की ओवरडोज के चलते अगले दिन सुबह तक उसे होश नहीं आया. तब उसने घर में रखे हथौड़े से सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी और फिर चार फीट लंबे चाकू से टुकड़े कर गड्ढे में गाड़ दिया. परिजनों की मांग है कि इस घटनाक्रम में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की पुलिस जांच करे. इसके अलावा मृतका के परिजनों को एक करोड़ रुपये की मुआवजा, सीबीआई जांच और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

6 टुकड़ों में काटी ब्यूटीशियन की लाश, प्लास्टिक की थैलियों में भरकर दफनाया... जोधपुर में सामने आया दहला देने वाला मामला

सरदारपुरा के टावर में ब्यूटी पार्लर चलाती थी अनीता

अनीता चौधरी सरदारपुरा बी रोड स्थित अग्रवाल टावर में अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी, जबकि आरोपी गुल मोहम्मद की दुकान भी उसी टावर में थी, जिससे दोनों के बीच जान-पहचान हो गई थी. 27 अक्टूबर को अनीता आखिरी बार अपने ब्यूटी पार्लर से निकली थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी. इसके बाद पति मनमोहन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सीसीटीवी फुटेज में अनीता को ऑटो में जाते देखा गया, जिसके ऑटो चालक ने पुलिस को गंगाना गांव पहुंचने की जानकारी दी. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement