scorecardresearch
 

3 फीट के दूल्हा-दुल्हन ने लिए 7 फेरे, 'मिनी कपल' की अनोखी शादी

राजस्थान के जोधपुर में इन दिनों एक शादी सुर्खियों में है. यहां दुल्हन साक्षी और दूल्हे ऋषभ ने सात फेरे लिए. दोनों की सगाई पिछले साल हुई थी. सगाई के बाद जब दोनों मिले तो सोचा क्यों न कुछ नया और अलग करें. इस पर सोशल मीडिया पर मिनी कपल नाम से आईडी बनाई और फोटो शेयर करने लगे. 

Advertisement
X
जोधपुर की साक्षी और राजसमंद के ऋषभ ने की शादी
जोधपुर की साक्षी और राजसमंद के ऋषभ ने की शादी

कहते हैं कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं. इस बात को जोधपुर की साक्षी और राजसमंद के ऋषभ ने चरितार्थ किया है. इन दोनों का कद 3 फीट 7 इंच के करीब है. साक्षी बीकॉम और एमबीए करने के बाद 10वीं के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही हैं. वहीं, ऋषभ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. 

Advertisement

26 जनवरी को जोधपुर में हुई शादी

इस कपल की शादी 26 जनवरी को राजस्थान के जोधपुर में हुई. शादी के दौरान कपल के लिए मूविंग स्टेज तैयार करवाया गया था. इस पर दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. इस दौरान शादी समारोह में शामिल होकर लोगों ने दोनों को आशीर्वाद दिया.

Jodhpur couple Sakshi and Rishabh

मिनी कपल नाम से बनाई आईडी

इस अनूठी शादी को लेकर साक्षी के भाई दिव्य सोनी ने बताया कि साक्षी और ऋषभ की सगाई पिछले साल हुई थी. सगाई के बाद जब दोनों मिले तो सोचा क्यों न कुछ नया और अलग करें. इस पर सोशल मीडिया पर मिनी कपल नाम से आईडी बनाई और फोटो शेयर करने लगे. 

सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पसंद की जोड़ी

बताया कि इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पसंद किया. शादी में भी इस कपल ने खूब उत्साह और जोश दिखाया. ऋषभ को बचपन से डांस का शौक है तो उन्होंने शादी में भी अपने इस शौक को पूरा किया.

Advertisement

चर्चा का विषय बनी हुई है शादी

ऋषभ की बहनों राधिका और प्रतिभा व साक्षी के भाई-बहन ऋषिराज और राजश्री ने शादी की रस्मों को खूब एंजॉय किया. परिवार वालों ने साक्षी की विदाई कर ऋषभ के साथ राजसमंद भेजा. यह शादी शहर भर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

 

Advertisement
Advertisement