राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में सामूहिक आत्महत्या (mass suicide) का मामला सामने आया है. यहां पति पत्नी दो बच्चों के साथ नहर में कूद गए. इस दौरान महिला और बच्चों की मौत हो गई. वहीं पति नहर से निकलकर बाइक से रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और ट्रेन के आगे आकर जान दे दी. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार, जोधपुर के मथानिया इलाके में रेलवे ट्रैक (railway track) पर एक शव मिला. वहीं राजीव गांधी नहर में एक महिला और दो बच्चों के शव मिले. इस संबंध में एसीपी पीयूष कविया ने बताया कि तिंवरी में रहकर मजदूरी करने वाला कंवरपाल आचार्य सुबह 11 बजे पत्नी और दो बच्चों के साथ बाड़मेर जाने के लिए घर से निकला था.
यह भी पढ़ें: MP: भोपाल सामूहिक आत्महत्या केस के बाद सरकार सख्त, Loan Apps को लेकर एडवाइजरी जारी
दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा है, जिसकी शिनाख्त कंवरलाल रूप में हुई. इसके बाद राजीव गांधी नहर कैनाल में जाली पर एक महिला और दो बच्चों के शव मिले. गोताखोरों की मदद से शवों को निकाला गया. परिजनों ने बताया कि कंवरलाल पत्नी और दो बच्चों को लेकर बाड़मेर जाने के लिए घर से निकला था.
घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधिकारी?
एडीसीपी पूर्व नाजिम अली ने बताया कि नहर पर कंवरपाल पत्नी और बच्चों को लेकर बाइक से पहुंचा था. उसके बाद पति-पत्नी के बीच छीनाझपटी हुई. महिला चिल्लाई थी, जिसकी आवाज पास की ढाणी के लोगों ने सुनी थी.
जब ढाणी से लोगों को आते देखा तो चारों पानी में कूद गए. करीब पांच सौ मीटर आगे कंवरपाल नहर से निकला. वह गीले कपड़े में बाइक लेकर वहां से चला गया और कुछ दूर जाकर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूद गया.
पुलिस के अनुसार, मृतक कंवरलाल की पत्नी पूनम और दोनो बेटों के शव जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं. मृतका का मायका बाड़मेर में है, वहां इस मामले की सूचना दे दी गई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इस घटना के पीछे वजह क्या रही.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)