जोधपुर के सरदारपुरा इलाके में बीते सप्ताह हुई ब्यूटीशियन अनीता चौधरी के मर्डर की गुत्थी उलझती ही जा रही है. दरअसल एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें अनीता एक ऑटो में जाकर बैठते हुए दिखाई दे रही हैं. इस दौरान अनीता में सलवार-सूट पहना हुआ है, लेकिन जब उनका शव बरामद किया गया तो उन्होंने घाघरा-चुन्नी पहना हुआ था. इस सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस इस मामले में और उलझती हुई दिखाई दे रही है. अनीत 27 अक्टूबर को लापता हुई थीं और 30 अक्टूबर की शाम को उनका शव बरामद हुआ था.
अनीता चौधरी सरदारपुरा बी रोड स्थित अग्रवाल टावर में अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी, जबकि आरोपी गुल मोहम्मद की दुकान भी उसी टावर में थी, जिससे दोनों के बीच जान-पहचान हो गई थी. 27 अक्टूबर को अनीता आखिरी बार अपने ब्यूटी पार्लर से निकली थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी. इसके बाद पति मनमोहन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सीसीटीवी फुटेज में अनीता को ऑटो में जाते देखा गया, जिसके ऑटो चालक ने पुलिस को गंगाना गांव पहुंचने की जानकारी दी.
गुल मोहम्मद तक नहीं पहुंच पाई पुलिस
ब्यूटीशियन अनिता चौधरी प्रोपर्टी डीलिंग का काम भी करती थी. वो 27 अक्टूबर की दोपहर करीब दो बजे पीले कलर की सलवार-सूट पहनकर एक ऑटो में जाते हुए दिखाई दे रही हैं. हालांकि बाद में उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मोबाइल लोकेशन से पता चला कि वह गंगाणा इलाके के बोरनाडा स्थित एक मकान तक गई थी. वहीं गुल मोहम्मद का घर था तो पुलिस को उस पर शक हुआ. पुलिस जब वो वहां पहुंची तो वो गायब थी. उसकी पत्नी आबिदा से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पहले तो उसने मना किया, लेकिन बाद में सख्ती से पूछे जाने पर उसने बताया कि अनीता की हत्या कर उसके शव को गड्ढे में गाढ़ दिया है. जिसके बाद 30 अक्टूबर की शाम को पुलिस ने अनीता चौधरी का शव छह टुकड़ों में बरामद किया. हालांकि पुलिस अबतक गुल मोहम्मद तक नहीं पहुंच सकी है.
अभी तक नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम
वहीं अनीता के परिजन न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं और उन्होंने अबतक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया है. उनकी मांग है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती और ये नहीं पता चल जाता कि आखिर उसने अनीता को क्यों मारा, तब तक वो पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे. अनीता के शव को जोधपुर के एम्स की मोर्चरी में रखा गया है.