राजस्थान के नाथद्वारा से जोधपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़े ड्रग तस्कर भजनलाल उर्फ भजना लाल को गिरफ्तार किया है. उसके साथ उसका साथी रूपाराम भी पकड़ा गया है. भजनलाल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह पिछले 11 वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल था.
जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई नाथद्वारा के एक होटल में की गई, जहां दोनों ठहरे हुए थे. दोनों आरोपी सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन के लिए आए थे. पुलिस को पहले से इनकी मौजूदगी की जानकारी थी और उसी आधार पर टीम ने छापा मारा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने सामने से मारी कार में टक्कर, दंपति समेत तीन की मौत
पुलिस जांच में सामने आया है कि भजनलाल हर साल लगभग 100 दिन तक नशे की तस्करी करता था और इससे करीब 2 करोड़ रुपये की सालाना आमदनी करता था. इससे पहले वह एक पेट्रोल पंप पर काम करता था, लेकिन वहां धोखाधड़ी के चलते नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद उसने बदला लेने के लिए उसी पेट्रोल पंप पर हमला कर 10 लाख रुपये लूट लिए थे.
भजनलाल ने शुरुआत में अपने स्कूल के पुराने साथी बिडाराम सियोल के साथ ड्राइवर के रूप में काम किया था, जो खुद एक कुख्यात तस्कर था. बाद में भजनलाल ने बिडाराम से धोखा किया और खुद की गैंग बना ली. बिडाराम की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.
गिरोह के अन्य सदस्यों की हो रही तलाश
IGP विकास कुमार ने बताया कि एक सड़क हादसे में घायल होने के बाद भजनलाल शारीरिक रूप से कमजोर हो गया था. अब वह रूपाराम को अपना उत्तराधिकारी बनाने की कोशिश कर रहा था ताकि उसका गिरोह आगे भी सक्रिय रह सके. फिलहाल, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.