scorecardresearch
 

जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार रुपये के इनामी ड्रग तस्कर भजनलाल गिरफ्तार

जोधपुर पुलिस ने नाथद्वारा के एक होटल से 50 हजार के इनामी ड्रग तस्कर भजनलाल और उसके साथी रूपाराम को गिरफ्तार किया है. भजनलाल पिछले 11 साल से नशे की तस्करी में शामिल था और हर साल करीब 2 करोड़ रुपये कमाता था. वह कभी पेट्रोल पंप कर्मचारी था, लेकिन धोखाधड़ी के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

राजस्थान के नाथद्वारा से जोधपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़े ड्रग तस्कर भजनलाल उर्फ भजना लाल को गिरफ्तार किया है. उसके साथ उसका साथी रूपाराम भी पकड़ा गया है. भजनलाल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह पिछले 11 वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल था.

जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई नाथद्वारा के एक होटल में की गई, जहां दोनों ठहरे हुए थे. दोनों आरोपी सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन के लिए आए थे. पुलिस को पहले से इनकी मौजूदगी की जानकारी थी और उसी आधार पर टीम ने छापा मारा.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने सामने से मारी कार में टक्कर, दंपति समेत तीन की मौत

पुलिस जांच में सामने आया है कि भजनलाल हर साल लगभग 100 दिन तक नशे की तस्करी करता था और इससे करीब 2 करोड़ रुपये की सालाना आमदनी करता था. इससे पहले वह एक पेट्रोल पंप पर काम करता था, लेकिन वहां धोखाधड़ी के चलते नौकरी से निकाल दिया गया. इसके बाद उसने बदला लेने के लिए उसी पेट्रोल पंप पर हमला कर 10 लाख रुपये लूट लिए थे.

Advertisement

भजनलाल ने शुरुआत में अपने स्कूल के पुराने साथी बिडाराम सियोल के साथ ड्राइवर के रूप में काम किया था, जो खुद एक कुख्यात तस्कर था. बाद में भजनलाल ने बिडाराम से धोखा किया और खुद की गैंग बना ली. बिडाराम की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.

गिरोह के अन्य सदस्यों की हो रही तलाश

IGP विकास कुमार ने बताया कि एक सड़क हादसे में घायल होने के बाद भजनलाल शारीरिक रूप से कमजोर हो गया था. अब वह रूपाराम को अपना उत्तराधिकारी बनाने की कोशिश कर रहा था ताकि उसका गिरोह आगे भी सक्रिय रह सके. फिलहाल, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement