scorecardresearch
 

Jaipur: दीवार तोड़कर बाल सुधार गृह से फरार हुए 20 किशोर कैदी, दर्ज हैं कई FIR

राजधानी जयपुर के बाल सुधार गृह से मंगलवार रात 8 बजे 20 किशोर कैदी दीवार तोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद बच्चों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीम गठित की. पुलिस का कहना है कि फरार किशोर कैदी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

राजस्थान में जयपुर के एक बाल सुधार गृह से 20 किशोर कैदी फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद मामले में जानकारी ली और घटनास्थल पर जांच की. पुलिस का कहना है कि फरार किशोर कैदी की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, राजधानी जयपुर के बाल सुधार गृह से मंगलवार रात 8 बजे 20 किशोर कैदी दीवार तोड़कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद बच्चों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीम गठित की. बाल सुधार गृह प्रशासन की शिकायत के आधार पर सभी किशोर कैदी के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें- साजिश, सुरक्षाकर्मियों पर हमला और छीनी चाबियां ...नागपुर बाल सुधार गृह से ऐसे भाग निकले 6 किशोर कैदी

बाल सुधार गृह से 23 किशोर कैदी हो गए थे फरार

बता दें कि इससे पहले भी जयपुर में 12 फरवरी को ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के बाल सुधार गृह से 23 किशोर कैदी फरार हो गए थे. ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ (SHO) जुल्फिकार ने कहा था कि फरार किशोर कैदी के खिलाफ रेप, चोरी, हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं. फरार किशोर कैदी की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं.

Advertisement

किशोर कैदियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर किया हमला

बताते चलें कि दिसंबर में महाराष्ट्र के नागपुर में एक सरकारी बाल सुधार गृह से छह किशोर कैदी फरार हो गए थे. वहां के एक पुलिस अफसर ने जानकारी देते हुए बताया था कि किशोर कैदियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया और उसके बाद वे लोग सुधार गृह से भाग निकले. किशोर कैदियों के भागने की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement