scorecardresearch
 

Kanhaiya Killing: दोनों आरोपियों का केस नहीं लड़ेंगे उदयपुर के कोई वकील

उदयपुर के वकीलों ने फ़ैसला किया है कि कन्हैया हत्याकांड के दोनों आरोपियों रियाज और मोहम्मद गौस का केस कोई भी उदयपुर का वकील नहीं लड़ेगा. इस बीच दोनों आरोपियों को फौरन कड़ी सुरक्षा वाले अजमेर जेल में शिफ्ट किया गया है.

Advertisement
X
कन्हैया की हत्या करने वाले गौस मोहम्मद और रियाज
कन्हैया की हत्या करने वाले गौस मोहम्मद और रियाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उदयपुर के वकीलों ने किया बड़ा ऐलान
  • कोई वकील नहीं लड़ेगा आरोपियों का केस

उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के मामले में पुलिस अफसरों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. उदयपुर के एसपी एसपी मनोज कुमार और आईजी हिंगलाज दान को हटाया गया है. विकास शर्मा अब उदयपुर के नए एसपी होंगे. सरकार ने कुल 10 एसपी का तबादला किया है. इसके साथ ही उदयपुर के वकीलों ने एक बड़ा फैसला किया है.

Advertisement

उदयपुर के वकीलों ने फ़ैसला किया है कि कन्हैया हत्याकांड के दोनों आरोपियों रियाज और मोहम्मद गौस का केस कोई भी उदयपुर का वकील नहीं लड़ेगा. इससे पहले कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपियों की जान को खतरे की बात बताई गई थी, जिसके बाद उन्हें फौरन कड़ी सुरक्षा वाले अजमेर जेल में शिफ्ट किया गया है.

पेशी के दौरान जज आरोपियों से पूछा था कि वो ठीक से चल क्यों नहीं पा रहे. इस पर उनका कहना था कि भागने के दौरान पैर में चोट लगी है. दूसरी तरफ, इस मामले में ATS और NIA की जांच के बाद चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों से खबर मिली है कि रियाज पाकिस्तान में बैठे सलमान हैदर और अबू इब्राहिम के संपर्क में था.

पाकिस्तानी हैंडलर सलमान हैदर और अबू इब्राहिम ने रियाज़ अत्तारी का ब्रेनवॉश किया और उसे इस काम के लिए तैयार किया. इन सबके बीच पूरे राजस्थान में शाम 5 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. हत्याकांड के खिलाफ बढ़ते तनाव के बीच हालात पर काबू पाने के लिए ये कदम उठाया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement