राजस्थान के करौली के नादौती उपखंड में दलित लड़की के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं गईं. आरोप है कि लड़की को उसके घर से अगवा किया गया. इसके बाद जंगल ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. फिर गोली मार दी. आरोपियों ने एसिड डालकर जलाया और फिर कुएं में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कुएं से निकाला.
जानकारी के अनुसार, मोहनपुरा टोडाभीम में कुएं में लड़की का शव मिला. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष है. इस मामले को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा राजकीय अस्पताल हिंडौन सिटी में ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और धरना-प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
सांसद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
राज्यसभा सांसद ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जघन्य हत्या होने के बाद भी पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम नहीं बुलाई. बिना टीम बुलाए ही पुलिस ने कुएं से शव निकलवा कर उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया. वहां महिला डॉक्टर नहीं होने पर शव राजकीय अस्पताल हिंडौन सिटी लाया गया.
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जब तक युवती पर एसिड फेंकने, गैंगरेप करने और कुएं में फेंकने वाले गिरफ्तार नहीं हो जाते, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता के साथ ही परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.
घटना को लेकर क्या बोले एसएचओ?
नादौती SHO बाबू लाल ने बताया कि टोडाभीम क्षेत्र के मोहनपुरा निवासी लड़की बुधवार को लापता हो गई थी. लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसका अपहरण कर लिया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. वहीं बीजेपी नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया कि लड़की का अपहरण किया गया, फिर उसके साथ रेप हुआ और फिर हत्या कर दी गई.
सांसद दीया कुमारी और रंजीता कोली ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
राजसमंद सांसद दीया कुमारी और भरतपुर सांसद रंजीता कोली हिंडौन पहुंचीं. भाजपा की महिला सांसदों ने नादौती के पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. उन्होंने प्रशासन से त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की. दीया कुमारी ने कहा कि प्रशासन का रवैया इस दलित परिवार के प्रति असंवेदनशील रहा है. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं.