scorecardresearch
 

Rajasthan: अवैध संबंध को लेकर था मनमुटाव, 24 घंटे में मर्डर का खुलासा, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा

करौली में एक महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया. डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस 24 घंटे में ही वारदात का खुलासा कर दिया. प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि अवैध संबंधों के चलते दोनों में मनमुटाव रहता था. इससे तंग आकर पति ने पत्नी की हत्या की थी. 

Advertisement
X
पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

राजस्थान के करौली में एक महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि जंगल में ले जाकर उसने पत्नी की हत्या की फिर अपने गुनाह को छुपाने के लिए एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की जांच के आगे आरोपी की यह चाल कामयाब नहीं हो सकी. डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस 24 घंटे में ही वारदात का खुलासा कर दिया. प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि अवैध संबंधों के चलते दोनों में मनमुटाव रहता था. इससे तंग आकर पति ने पत्नी की हत्या की थी. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली में रहकर प्राइवेट गार्ड की नौकरी करता है. आरोपी की शादी करीब 5 साल पहले भरतपुर निवासी महिला के साथ हुई थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मासलपुर थाना अधिकारी को रविवार शाम को गढ़ी बाजना के थानाधिकारी ने जानकारी दी थी कि मूसा की पोखर जंगल की सड़क पर एक्सीडेंट हो गया है और इसमें एक महिला की मौत हो गई है, जिस पर मासलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली, तो पुलिस को महिला की हत्या की आशंका हुई.

अवैध संबंधों के चलते पति-पत्नी में था मनमुटाव 

डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में जीवाराम पुत्र हुकम सिंह उम्र 31 साल निवासी डांग थाना गढ़ी बाजना जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर अपनी पत्नी मधु गुर्जर उम्र 26 साल की हत्या का आरोप है. पुलिस ने आरोपी को मासलपुर क्षेत्र के जंगलों से गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने बताया कि मृतका मधु की मां सुनीता पत्नी अतर सिंह गुर्जर निवासी चांदौली थाना रूपवास जिला भरतपुर ने मासलपुर थाने में 28 अप्रैल को एफआइआर दर्ज कराई थी. मंगलवार को मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि आरोपी जीवाराम जमूरा बस स्टैड पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है. इस पर मासलपुर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार 

थानाधिकारी ने बताया की आरोपी अपनी पत्नी मधु को मोटरसाइकिल पर बिठाकर मासलपुर के जमूरा गांव के जंगलों की तरफ ले गया और हत्या कर दी. इस दौरान आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया. पुलिस ने 24 घंटे से कम समय में हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है

Live TV

Advertisement
Advertisement