scorecardresearch
 

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किन्नरों ने कराया विशाल भंडारा, 30 हजार लोगों को कराया भोज, 7 हजार शॉल बांटीं

राजस्थान के करौली जिले में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में किन्नर समाज ने अनोखी पहल की. यहां गरीब, असहाय लोगों और विधवा महिलाओं के लिए विशाल भंडारा किया गया. इसी के साथ महिलाओं को 7 हजार शॉल बांटीं. महिलाओं को साड़ियों का वितरण करने के साथ ही बच्चों के लिए भी कपड़े बांटे.

Advertisement
X
किन्नर समाज ने बांटे गरीबों को कपड़े.
किन्नर समाज ने बांटे गरीबों को कपड़े.

राजस्थान के करौली में किन्नर समाज ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दान पुण्य कर गरीबों की मदद की. इसी के साथ उन्होंने धार्मिक एवं सामाजिक समरसता का संदेश दिया. किन्नर समाज करौली की गुरु मां गद्दी नसीम हिनाबाई के नेतृत्व में किन्नर मुस्कान, रानी, पिंकी, मधु सहित सैकड़ों किन्नरों के सहयोग से 30 हजार से ज्यादा लोगों को भोजन कराया गया. इसी के साथ गरीब महिलाओं व बच्चों को कपड़े बांटे.

Advertisement

किन्नरों के इस आयोजन में भोजन प्रसादी को दो दर्जन से अधिक हलवाइयों ने तैयार किया. भोजन कराने के साथ ही धार्मिक और सामाजिक समरसता की नई परंपरा को जन्म देते हुए किन्नरों ने महिलाओं को साड़ियों का वितरण किया. इसके अलावा बुजुर्गों, महिलाओं व पुरुषों के लिए 7000 गर्म शॉल बांटीं. वहीं बच्चों के लिए भी कपड़ों का वितरण किया.

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किन्नरों ने कराया विशाल भंडारा, 30 हजार लोगों को कराया भोज, 7 हजार शॉल बांटीं

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में किया गया विशाल आयोजन

किन्नर समाज की गुरु मां गद्दी नसीम हिना बाई के इस आयोजन की पूरे करौली शहर में सराहना हो रही है. यह आयोजन अयोध्या में भगवान राम का मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में किया गया. सामाजिक समरसता के इस कार्य में पूरे शहर के लोगों ने सहयोग दिया.

हिना बाई ने कहा कि हम भगवान राम के अनुयाई हैं. हम सबके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. सभी को रोजगार मिले, नौकरी मिले. सब अच्छे से रहें, यही हमारी कामनाएं हैं. इसी उद्देश्य को लेकर हमने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में ये आयोजन किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement