scorecardresearch
 

नकाबपोशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत, देखते ही देखते बंद हो गया पूरा बाजार, सीसीटीवी भी उखाड़ ले गए आरोपी

राजस्थान के करौली में हिंडौन सिटी में कुछ नकाबपोश एक दुकान पर पहुंचे और फायरिंग करने लगे. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. तुरंत पूरा बाजार बंद हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने घटना का जायजा लिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
X
फायरिंग कर फैलाई दहशत. (Representational image)
फायरिंग कर फैलाई दहशत. (Representational image)

राजस्थान के करौली के उपखंड हिंडौन सिटी में एक दुकान में कुछ लोगों ने प्रॉपर्टी विवाद को लेकर 5 से 6 राउंड फायर किए. इस घटना से दिलसुख की ताल के बाजार में अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी होते ही पूरा बाजार बंद हो गया. सूचना पर एसपी राकेश बैरवा, डीएसपी प्रमेंद्र महला और एसएचओ रामरूप मीना मौके पर पहुंचे.

Advertisement

अफसरों ने फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लग दी. कई जगहों पर नाकाबंदी कर दी गई. फायरिंग के आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अभी आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं. 

हिंडौन सिटी में फायरिंग से मच गई अफरा-तफरी

दिलसुख की लाल के पास दम रोड पर हिंडौन सिटी में एक गारमेंट की दुकान है. यहां दुकानदार और आरोपियों के बीच कहासुनी हो गई थी. इसके बाद देर शाम नकाबपोश आरोपी दुकान पर पहुंचे और फायर कर दिए. इससे दुकानदार बाल बाल बच गया. पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर माहौल शांत कराया.

दुकानदार बोला- फायरिंग करने वाले सीसीटीवी भी उखाड़ ले गए

पीड़ित दुकानदार मनीष ने बताया कि देर शाम वह दुकान पर बैठा था, तभी कुछ लोग वहां आ गए और फायरिंग शुरू कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस दौरान फायरिंग करने वाले आरोपी सीसीटीवी कैमरा भी तोड़कर ले गए. पुलिस ने दुकानदार से आरोपियों के बारे में जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement