scorecardresearch
 

Rajasthan: एक्सीडेंट के बाद जिंदा जला युवक, पेड़ से टकराकर कार में लगी आग

राजस्थान के करौली में एक कार में एक्सीडेंट के बाद आग लग गई और उसमें बैठा एक युवक जिंदा जल गया. यह हादसा करौली-सरमथुरा धौलपुर एनएच-23 पर हुआ है. बताया जाता है कि एक पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई. कार के अंदर तीन युवक बैठे थे. आगे बैठे दो युवक किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन पिछली सीट पर बैठा युवक अंदर ही फंस गया.

Advertisement
X
दुर्घटना के बाद जली हुई कार
दुर्घटना के बाद जली हुई कार

करौली में एक दर्दनाक हादसे में युवक जिंदा जल गया (Young man burnt alive). बताया जाता है कि शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 3 युवकों की कार करौली-सरमथुरा धौलपुर मार्ग पर एनएच-23 स्थित मचानी गांव के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. इसके बाद कार में आग लग गई. दो लोग किसी तरह कार से बाहर निकलने में सफल रहे. वहीं तीसरा युवक अंदर ही फंसा रह गया और जिंदा जल गया.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लगने से एक युवक की जलकर मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए करौली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक को गंभीर व्यवस्था में जयपुर और दूसरे को ग्वालियर भेजा गया है. मासलपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तीनों
मासलपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंकित पुत्र रमाकांत उम्र 28 साल निवासी तिथारा, शुक्लान थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी मध्य प्रदेश, संजय निवासी ललितपुर मध्य प्रदेश तथा दिनेश पुत्र सुरेश उम्र 25 साल निवासी झांसी करौली के हिंडौन क्षेत्र स्थित मनीराम पुरा में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान करौली-सरमथुरा धौलपुर मार्ग पर एनएच-23 स्थित मासलपुर थाना क्षेत्र के मचानी गांव के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई.

Advertisement

आगे की सीट पर बैठे युवक एयर बैग खुलने से बाहर चले गए
टक्कर के बाद कर में आग लग गई. कर का एयरबैग खुलने से गाड़ी चला रहा युवक और आगे की सीट पर बैठा लड़का बाहर जा गिरे. जबकि तीसरा युवक पीछे की सीट पर बैठा हुआ था. वह अंदर ही फंस गया. तबतक पूरी कार में तेजी से आग लग गई और अंदर बैठे अंकित की जिंदा जलने से मौत हो गई.  बताया जा रहा है कि यह घटना आधी रात की है

पिछले सीट पर बैठा अंकित अंदर फंसा रह गया
घायल दिनेश ने बताया कि वह तीनों अलग-अलग जगह से हैं और शादी में जाने के लिए ग्वालियर में एकत्रित हुए थे. दुर्घटना के समय संजय कार चला रहा था. जबकि दिनेश चालक के साथ आगे वाली सीट पर बैठा हुआ था और मृतक अंकित पीछे की सीट पर बैठा था. दुर्घटना के समय एयरबैग खुलने से संजय और दिनेश दोनों कार के बाहर जाकर गिरे. वहीं पिछली सीट पर बैठा अंकित कार में फंसा रह गया. दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई. इससे अंकित रोते चिल्लाते  जिंदा जल गया. 

आधी रात को हुआ हादसा
घायल दिनेश ने बताया कि दुर्घटना के बाद वो और संजय बेहोश हो गए. कार में आग लगने की सूचना पर मासलपुर थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायलों को करौली अस्पताल लेकर आई. यहां से संजय को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया गया. जबकि दिनेश के परिजन करौली पहुंच गए और उसे ग्वालियर लेकर गए हैं. आधी रात को हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मासलपुर थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement