राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (sukhdev singh gogamedi) की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद से राजस्थान के राजपूत समाज में आक्रोश है. हत्या के विरोध में आज कई जगह पर बंद भी रखा गया है. करणी सेना के कार्यकर्ता हत्याकांड के विरोध में राजधानी जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, धौलपुर समेत कई शहरों में सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया. मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने भी गुस्सा जाहिर किया है.
शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुसकर हत्या
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े हमलावरों ने अंजाम दिया. शूटरों की पहचान रोहित राठौर और नितिन फौजी के रूप में हुई है. रोहित नागौर के मकराना का रहने वाला है, वहीं नितिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है. फिलहाल दोनों फरार हैं. दोनों की राजस्थान, हरियाणा, एमपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में तलाश चल रही है.
हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि दोनों शूटर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में उनसे बात कर रहे थे. ये दोनों शादी का कार्ड देने के बहाने से घर में घुसे थे. मौका देखकर दोनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें गोगामेड़ी की मौत हो गई. इस घटना के दौरान वहां मौजूद गोगामेड़ी के गार्ड अजीत सिंह फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हो गए.
कांग्रेस नेता ने की एनकाउंटर की मांग
राजस्थान के कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या को गंभीर मामला बताया. उन्होंने कहा, हत्यारों को एनकाउंटर में मार देना चाहिए. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. पूर्व विधायक राजेंद्र गुड़ा ने भी सुखदेव की हत्या पर दुख जताया. उन्होंने कहा, इस मामले की जांच हाईकोर्ट जज की निगरानी में होना चाहिए. उन्होंने गोगामेड़ी को सुरक्षा उपलब्ध न कराने जाने को लेकर गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा.
'गिरफ्तारी नहीं एनकाउंटर हो'
करणी सेना के कार्यकर्ता और नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं. उधर, क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने हत्यारों के एनकाउंटर की मांग की. शेखावत ने कहा, सुखदेव सिंह की धोखे से हत्या की गई. यह क्षत्रिय समाज की हत्या है. क्षत्रिय समाज का दायित्व है कि इन हत्यारों को जवाब दिया जाए. हत्यारों और सूत्रधारों की गिरफ्तारी नहीं, एंकाउंटर होना चाहिए.
जयपुर में रची गई साजिश
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश जयपुर में ही रची गई थी. रोहित और नितिन के साथ एक और व्यक्ति नवीन सिंह शेखावत भी मौजूद था. उसकी शूटआउट में मौत हो गई. नवीन ने 30 नवम्बर को वैशाली नगर से स्कॉर्पियो गाड़ी किराया पर ली थी. दो-तीन दिनों में किराए की गाड़ी से हत्या कर भागने की फिराक में था. लेकिन उसे वक्त नहीं मिल पाया.
मंगलवार सुबह कम्पनी आवास में जाकर 2 हजार रूपए जमा करवाए और एक दिन और किराया बढ़ाया. वैशाली नगर के चौराहे पर CCTV में आरोपी स्कॉर्पियो ले जाते हुए दिखाए दे रहे हैं. नवीन सिंह शेखावत पहले भी गोगामेड़ी से मिल चुका था और यहां आता जाता रहता था. उसने पता लगा लिया था कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की सुरक्षा में तैनात 3 में से दो सुरक्षाकर्मी छुट्टी पर हैं.
हालांकि पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि 3 में से दो निजी सुरक्षाकर्मी हमले के दिन छुट्टी पर क्यों थे? सुखदेव सिंह गोगामेड़ी इन दिनों कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी धर्मेन्द्र राठौड़ के करीब थे. लिहाजा एक निजी स्कूल के लाइसेंस के नियमितीकरण के सिलसिले में मिलने के लिए आए हुए थे.