राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (sukhdev singh gogamedi) की मंगलवार शाम को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके विरोध में राष्ट्रीय करणी सेना ने जयपुर में बुधवार को बंद रखा. इसके अलावा कुछ अन्य जिलों में भी हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जाम लगाया. कई ट्रेनें भी रोकी गईं.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस प्रमुख और जयपुर पुलिस आयुक्त को बुलाया.
जयपुर के जिस निजी अस्पताल में गोगामेड़ी का शव मंगलवार से रखा गया था, वहां बुधवार को पुलिस के आश्वासन के बाद धरना खत्म हुआ. पुलिस ने 72 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने और श्याम नगर पुलिस के SHO को निलंबित करने का आश्वासन दिया. इसके बाद गोगामेड़ी के शव को एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. डीसीपी (ईस्ट) योगेश गोयल ने बताया कि ढिलाई बरतने के दोषी श्याम नगर थाने के SHO और अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है. सुखदेव सिंह का अंतिम संस्कार गुरुवार को हनुमानगढ़ के गोगोमेड़ी गांव में होगा.
#WATCH राजस्थान: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए जयपुर के राजपूत सभा भवन लाया गया। pic.twitter.com/CcKClgHmP7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023
SIT-NIA की एंट्री
राजस्थान पुलिस ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जांच के लिए SIT का गठन किया है. SIT जांच में जुट गई है. अधिकारियों ने बताया कि SIT का नेतृत्व अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन करेंगे, पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए कई राज्यों में छापेमारी कर रही है. प्रशासन की ओर से गोगामेड़ी के परिवार को NIA जांच का भी आश्वासन मिला है. पूर्व विधायक मनोज न्यांगली और समाज नेता राधेश्याम तंवर ने कहा कि प्रशासन ने मामले की एनआईए जांच और परिजनों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
5-5 लाख का इनाम घोषित
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े हमलावरों ने अंजाम दिया. शूटरों की पहचान रोहित राठौर और नितिन फौजी के रूप में हुई है. रोहित नागौर के मकराना का रहने वाला है, वहीं नितिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है. फिलहाल दोनों फरार हैं. दोनों की राजस्थान, हरियाणा, एमपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में तलाश चल रही है. दोनों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया है.
हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि दोनों शूटर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में उनसे बात कर रहे थे. ये दोनों शादी का कार्ड देने के बहाने से घर में घुसे थे. मौका देखकर दोनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें गोगामेड़ी की मौत हो गई. इस घटना के दौरान वहां मौजूद गोगामेड़ी के गार्ड अजीत सिंह फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हो गए. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुडे़ गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फेसबुक पर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. उसने कहा है कि गोगामेड़ी ने उसके दुश्मनों का समर्थन किया था. इसलिए गोगोमेड़ी की हत्या कर दी गई.
राजस्थान के कई शहरों में बंद
जयपुर, कोटा, बूंदी, अजमेर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां और कुछ अन्य जिलों में बुधवार को बाजार बंद रहे, जबकि उदयपुर में भारी पुलिस तैनाती के बीच एक सामूहिक रैली निकाली गई. जयपुर में गुर्जर की थड़ी से भी पथराव की घटना सामने आई, लेकिन पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया. यहां बीजेपी दफ्तर के बाहर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया.
अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में सार्वजनिक परिवहन बंद है और रोडवेज बसों की सेवाएं भी प्रभावित हुईं हैं. जयपुर में दिल्ली की ओर जाने वालेबाईपास पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को जाम कर दिया. गोगामेड़ी के समर्थक सुबह जयपुर के खातीपुरा इलाके में इकट्ठा हुए, जहां से वे शहर के अन्य हिस्सों में गए और दुकानदारों से अपनी दुकानें बंद करने के लिए कहा. इसी तरह का विरोध प्रदर्शन जोधपुर और उदयपुर में भी हुआ लेकिन शांतिपूर्ण रहा. बंद की अपील का असर अन्य जिलों में भी देखा गया. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कोटा में निजी स्कूल बंद रहे.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने भीलवाड़ा और जयपुर मार्ग पर पांच ट्रेनों को रोक दिया, जिसके कारण ट्रेनों की आवाजाही में 16 से 54 मिनट तक की देरी हुई.
राज्यपाल ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया
राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्र, जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ और अन्य अधिकारियों को बुलाकर स्थिति की समीक्षा की. राजभवन के प्रवक्ता के मुताबिक, राज्यपाल ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि हत्या के पीछे के लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े हत्या गंभीर मामला है.
प्रशासन ने मांगी 11 मांगें
राजपूत समुदाय के कुछ नेताओं ने बताया कि प्रशासन ने उनकी मांगें मान ली हैं, जिनमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच और परिवार और प्रत्यक्षदर्शियों को सुरक्षा शामिल है. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने कुल 11 मांगों को मान लिया है.
इनमें शूटरों की जल्द गिरफ्तारी, आपराधिक साजिश में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के खिलाफ कार्रवाई. मामले की जांच एनआईए करेगी. सुखदेव सिंह को लगातार धमकी मिलने के बावजूद सुरक्षा न मिलने के संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई. सुखदेव सिंह के परिवार को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी की अनुशंसा सरकार से किया जाएगा. घटना में घायल अजीत सिंह के परिवार को आर्थिक मदद की अनुशंसा सरकार से की जाएगी.
गोगामेड़ी की पत्नी की भावुक अपील
गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने धरने पर बैठे लोगों से वहां से नहीं हटने की अपील की. उन्होंने कहा, जब तक आरोपी का 'एनकाउंटर' नहीं हो जाता, तब तक समुदाय के लोगों को वहां से नहीं हटना चाहिए. हालांकि, बाद में प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद परिजन धरना खत्म करने पर राजी हो गए.
शीला शेखावत ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि आरोपियों को 72 घंटे में गिरफ्तार करने और ढिलाई के दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का लिखित आश्वासन दिया गया है. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से गुरुवार को अंतिम संस्कार के लिए गांव पहुंचने को कहा. शीला शेखावत ने श्याम नगर थाने में दर्ज कराई एफआईआर में कहा कि उनके पति ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी को तीन पत्रों के जरिए जानकारी दी थी कि उन्हें जान का खतरा है. शीला शेखावत ने एफआईआर में दो आरोपियों - नितिन फौजी और रोहित राठौड़ - का नाम लिया है.