राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में गुरुवार को महेंद्रगढ़ में राजपूत समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. महाराणा प्रताप चौक पर लोग एकत्रित हुए. यहां उन्होंने हत्या के विरोध में टायर जलाए और स्थानीय प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया.
उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड का आरोपी महेंद्रगढ़ जिले का नितिन फौजी है. उसकी तुरंत गिरफ्तारी की जाए. अगर, प्रशासन 72 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी करने में विफल रहता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जाम की स्थिति बन गई.
'सभी वर्तमान और पूर्व विधायकों ने समर्थन दिया'
राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर ने कहा कि ये सुखदेव सिंह की हत्या नहीं, मानवता की हत्या है. राजस्थान के सभी वर्तमान और पूर्व विधायकों ने समर्थन दिया है. नितिन फौजी 9 नवंबर को खुडाना गांव में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था.
कहा कि पुलिस ने मौके पर गाड़िया तो काबू कर लीं लेकिन नितिन भागने में कामयाब हो गया. इस घटना के बाद पुलिस ने 6 लोगों पर मामला दर्ज किया. मगर नितिन फौजी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है. पुलिस ने नितिन को राजनीतिक संरक्षण के चलते गिरफ्तार नहीं किया है. इसका हम विरोध करते हैं.
'उन्होंने लॉरेंस गैंग को इस बात के लिए रोका था'
सामाजिक कार्यकर्ता रुद्रपाल ने कहा कि सुखदेव की हत्या इसलिए की गई है क्योंकि वो गुंडों को फिरौती लेने से रोकना चाहते थे. उन्होंने लॉरेंस गैंग को इस बात के लिए रोका था. आज हमने सांकेतिक प्रदर्शन किया है. एसडीएम को ज्ञापन दिया है. साथ ही प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो अन्यथा बड़ा आंदोलन करेंगे.
डीएसपी रणबीर सिंह ने कहा कि नितिन फौजी पुलिस का वांटेड है. एसटीएफ भी उसकी तलाश कर रही है. भड़ाना गांव में नितिन का झगड़ा हुआ था. पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई थी. उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है. लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें.