scorecardresearch
 

खम्मा घणी, मैं टीना डाबी..., जैसलमेर की कलेक्टर ने राजस्थानी अंदाज में सबको चौंकाया, देखें Video

जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) बालिकाओं के भविष्य को बेहतर बनाने, उनके सामाजिक उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य को को लेकर अनूठा नवाचार कर रही हैं. रविवार को पूनम स्टेडियम में जैसाण शक्ति कार्यक्रम हो रहा है. इसको लेकर कलेक्टर टीना डाबी ने राजस्थानी अंदाज में महिलाओं को आमंत्रित किया. इसका वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
X
IAS टीना डाबी. (Photo: Instagram.com/dabi_tina)
IAS टीना डाबी. (Photo: Instagram.com/dabi_tina)

राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) महिला सशक्तिकरण को लेकर एक अनूठा नवाचार कर रही हैं. इसको लेकर जैसलमेर के पूनम स्टेडियम में कल रविवार को जैसाण शक्ति कार्यक्रम होना है. IAS टीना डाबी ने राजस्थानी अंदाज में महिलाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. उनके इस राजस्थानी अंदाज का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

रविवार को जैसलमेर के पूनम स्टेडियम में प्रातः 11 बजे जैसाण शक्ति (लेडीज फर्स्ट) अभियान का आगाज किया जा रहा है. कलेक्टर टीना डाबी ने जिले की महिला शक्ति को इस कार्यक्रम में बाकायदा राजस्थानी अंदाज में आमंत्रित किया है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए मैसेज भेजकर सभी महिलाओं से भागीदारी का आग्रह किया है.

यहां देखें Video

कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि सुशासन के लिए नवाचार 'जैसाण शक्ति' के तहत गांधी दर्शन, हनुमान सर्किल से मशाल यात्रा कार्यक्रम का रविवार को प्रातः 11 बजे रखा गया है. उन्होंने कहा कि जैसलमेर में बालिकाओं के सुरक्षित जन्म व स्वास्थ्य सुनिश्चित करने और महिलाओं को शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक व कानूनी रूप से सशक्त करने के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है.

टीना डाबी ने कहा कि सुशासन के लिए जैसाण शक्ति कार्यक्रम में महिलाएं और बालिकाएं हिस्सा लेंगी. हमारा उद्देश्य उनकी शिक्षा और आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है.

Advertisement

कलेक्टर ने कहा कि रेगिस्तानी इलाकों में आज भी लड़कियों और महिलाओं में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की कमी है. यहां महिलाएं काफी मेहनती हैं, लेकिन वह अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं हैं. इसके अलावा आर्थिक रूप से भी महिलाएं यहां कमजोर हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू करने का फैसला किया है.

IAS टीना डाबी ने Video में इस अंदाज में की बात

कलेक्टर डाबी ने राजस्थानी अंदाज में कहा कि खम्मा घणी. मैं टीना डाबी जैसलमेर री संपूर्ण महिला शक्ति वास्ते जैसाण शक्ति लेडीज फर्स्ट अभियान री शुरुआत शहीद पूनम स्टेडियम में करण जा रही हूं. इण मेले में जिले री सगळी महिला शक्ति जरूर कर सुबह ग्यारह बजिया पधारें. जैसलमेर री महिलाओं सारू ओ अभियान है. इण में आपरो भेळापो महिलाओं रो होसलो बढावेला. टीना डाबी का यह अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. इसकी वीडियो सामने आया है.

(रिपोर्टः विमल भाटिया)

Advertisement
Advertisement