scorecardresearch
 

नाबालिग का अपहरण... फिर 9 साल बड़े लड़के के साथ जबरदस्ती शादी, महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर एक नाबालिग का अपहरण कर उसकी जबरदस्ती शादी करा दी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

राजस्थान के भरतपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. भरतपुर जिले के लखनपुर थाना में एक महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर एक नाबालिग का अपहरण किया. फिर जबरन उसकी शादी अपने साथी के छोटे भाई के साथ करा दी. पुलिस ने आरोपी महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लखनपुर थाना इलाके में एक महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर 17 वर्षीय लड़की का अपहरण किया. फिर अपने साथी के 26 साल के छोटे भाई के साथ उसकी जबरदस्ती शादी करा दी. 

बहला-फुसलाकर लड़की का अपहरण

लखनपुर थाना प्रभारी विशंभर सिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता ने 13 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी. पीड़िता के पिता ने बताया कि रानी देवी नामक एक महिला ने अपने साथी अतुल कुमार के साथ उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण किया.

इसके बाद जबरदस्ती उसकी शादी 9 साल बड़े लड़के के साथ कराई. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला रानी देवी पड़ोस के गांव में रहती है. उसने बहला-फुसलाकर नाबालिग लड़की को अपने पास बुलाया फिर अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज की एफआईआर

Advertisement

पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण करने, जबरदस्ती बाल विवाह कराने, दुष्कर्म करने और एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला समेत उसके साथी और नाबालिग से शादी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement