राजस्थान के नागौर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स ने कुल्हाड़ी से अपने मां-बाप और बहन को काट दिया. फिर खुद थाने जाकर कहा कि मैंने 3 लोगों की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही एफआईआर दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
मामला पादुकला थाने के कुम्हारों का मोहल्ला का है. यहां के रहने वाले 45 साल के दिलीप सिंह शनिवार को अपनी पत्नी और बेटी पिंकी कंवर के साथ घर में सो रहे थे. इस दौरान देर रात उनका 25 साल का बेटा मोहित घर पहुंचा और कुल्हाड़ी से इन तीनों को काट दिया. इससे तीनों की मौत मौके पर ही हो गई. इसके बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पैसों को लेकर की हत्या
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पैसों की रिकवरी को लेकर आरोपी 2 दिनों से परेशान था. इस वजह से उसने यह कदम उठाया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
एसएचओ मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पादूकला थाना इलाके में एक बेटे ने अपने पिता-मां और अपनी बहन को कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचकर कांस्टेबल से कहा कि तेरा थानेदार किधर है. इसके बाद घटना के बारे में बताया. आरोपी फिलहाल थाने में है और उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, तीनों बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया है.