राजस्थान के अजमेर के किशनगढ़ क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बेकाबू थार गाड़ी ने 9वीं की छात्रा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि छात्रा 5 फीट हवा में उछली और 10 मीटर दूर जाकर गिरी. घटना के बाद आरोपी चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया. यह घटना स्थल के पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
किशनगढ़ के गांधीनगर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक गाड़ी छात्रा को टक्कर मारती नजर आ रही है. लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. घायल छात्रा मोनिका के परिजनों ने बताया कि वो रोज की तरह दोपहर के समय स्कूल की बस से उतरकर घर की तरफ आ रही थी. इसी दौरान घर से महज 300 मीटर की दूरी पर एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी.
यह भी पढ़ें: जयपुर: छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में महिला पॉलिटेक्निक का प्रिंसिपल गिरफ्तार, तीन अन्य की तलाश जारी
छात्रा के सिर, हाथ और रीढ़ की हड्डी में लगी है चोट
टक्कर इतनी तेज थी कि छात्रा 5 फीट हवा में उछली और 10 मीटर दूर घिसटती हुई जमीन पर गिरी. हादसे के बाद कुछ देर तक ड्राइवर घटनास्थल पर रुका रहा. लेकिन बाद में गाड़ी लेकर फरार हो गया. हादसे की शिकार छात्रा मोनिका के सिर, हाथ व रीढ़ की हड्डी में चोट आई है. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है.
इसके अलावा स्थानीय लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की भी मांग की है. यह पूरी घटना घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने वाले लोग भी सहम जा रहे हैं.