राजस्थान के कोटा में एक शख्स ने पत्नी से लड़ाई के बाद दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय एक व्यक्ति ने दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.
मृतक की पहचान सवाई माधोपुर जिले के निवासी दिलराज मीना (23) के रूप में हुई है. मामले की जानकारी देते हुए बोरखेड़ा थाने के सर्किल इंस्पेक्टर देवेश भारद्वाज ने बताया कि दिलराज ने यह कदम तब उठाया, जब उसकी पत्नी उसे रोकने के लिए दौड़ी. उन्होंने कहा कि पुलिस उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है. क्योंकि मृतक व्यक्ति ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक संदेश अपलोड किया था, जिसमें कहा गया था कि उसके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: बेटे की मौत का गम, पति-पत्नी ने दो बेटियों संग फांसी लगाकर जान दी
पुलिस ने बताया कि पिछले साल प्रेम संबंध के बाद शादी करने वाला यह जोड़ा कोटा के बालाजी की बगीची में रह रहा था और कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इसी बीच रविवार को दंपति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद दिलराज आत्महत्या करने की धमकी देते हुए कमरे से बाहर चला गया.
हालांकि, इस दौरान पत्नी दिलराज को रोकने के लिए चिल्लाते हुए रेलवे ट्रैक की ओर भागी, लेकिन वह उससे कुछ मीटर पहले ही ट्रेन के आगे कूद गया. फिलहाल मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)