scorecardresearch
 

Kota: कमरे में फांसी पर लटकी मिली 27 वर्षीय महिला, पति और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप

कोटा में 27 वर्षीय महिला अपने घर के कमरे में फांसी पर लटकी पाई गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला के परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के कोटा में 27 वर्षीय महिला अपने घर के कमरे में फांसी पर लटकी पाई गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला के परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान लोकेश (32) की पत्नी मनीषा कुमारी के रुप में की गई है. डीएसपी गंगा शाया ने बताया कि सोमवार दोपहर लोकेश ने पुलिस को सूचित किया कि मनीषा ने अपने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया था और बार-बार खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- कोटा में 'डिप्रेशन' का साया: फिर एक NEET के कोचिंग छात्र ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

डीएसपी गंगा शाया ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर मनीषा को छत से लटकते हुए पाया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार ने लोकेश और उसके माता-पिता पर दो साल पहले शादी के बाद से मनीषा को परेशान करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा 

इस शिकायत पर पुलिस ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 80 के तहत दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है. मनीषा के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद मंगलवार सुबह उसे उनके परिवार को सौंप दिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement