scorecardresearch
 

कोटा में एक और छात्र फांसी के फंदे पर लटका, मई में ही चार छात्र कर चुके हैं आत्महत्या

राजस्थान के कोटा में नीट की कोचिंग ले रहे छात्र ने सुसाइड कर लिया है. छात्र ने हॉस्टल के कमरे में ही फांसी लगा ली. मृतक की पहचान आर्यन के रूप में हुई है जो बिहार के नालंदा का रहने वाला था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

शिक्षा नगरी कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मई महीने के दौरान ही चार कोचिंग छात्र सुसाइड कर चुके हैं. तीन मामले लैंड मार्क सिटी कुन्हाड़ी थाना इलाके के हैं वही एक मामला कोटा के विज्ञान नगर थाने इलाके का है. कई छात्रों के सुसाइड नोट से पता लगता है कि पढ़ाई के लिए फैमिली की तरफ से प्रेशर होता है. बुधवार देर रात एक इंस्टीट्यूट में कोचिंग कर रहे बिहार के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली.

Advertisement

बिहार का रहने वाला था आर्यन

मृतक छात्र की पहचान बिहार के रहने वाले आर्यन के रूप में हुई है. वह 12वीं का छात्र था और कोटा में नीट की तैयारी कर रहा था. रियाज रेजीडेंसी रूम नंबर 206 में रह रहा था. आर्यन पहले जवाहर नगर में रहता था और एक महीने पहले ही लैंड मार्क सिटी में आया था. बुधवार शाम हॉस्टल के कमरे में पंखे में रस्सी डालकर उसने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली.

पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि क्या आर्यन पर पढ़ाई का प्रेशर था या फिर कोई और वजह? पुलिस द्वारा आर्यन के घर पर सूचना दे दी गई है और आर्यन के परिजन कोटा के लिए रवाना हो गए हैं और उसकी बॉडी को कोटा के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

Advertisement

लगातार कर रहे छात्र सुसाइड

आर्यन से पहले इस कोचिंग के 3 और छात्र सुसाइड कर चुके हैं. तीनों छात्रों को सुसाइड किए 15 दिन भी नहीं गुजरे थे कि बुधवार शाम आर्यन ने सुसाइड किया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या कोचिंग संस्थान की तरफ से पढ़ाई का प्रेशर होता है या फिर कोई और वजह है. सवाल ये भी है कि आखिर क्यों कोचिंग की तरफ से इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया.

9 छात्र कर चुके हैं सुसाइड

कोटा में छात्रों की आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर रोकथाम के लिए कोचिंग संस्थानों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इस इंस्टीट्यूट के इस साल के 5 महीने में आठ से 9 छात्रों ने सुसाइड अब तक कर लिया है पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

पुलिस का बयान

कुन्हाडी थाना अधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया रात करीब 9:30 बजे हमें सूचना मिली थी कमला उद्यान में रियाज रेजीडेंसी एक बच्चे ने सुसाइड कर लिया है. सूचना मिलने पर हम रियाज रेजिडेंसी के रूम नंबर 206 में गए. बच्चे का शव पंखे से लटका हुआ मिला था जिसको उतारकर हमने मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है. उसके परिजनों को सूचना दी. उसके रूम की शुरूआती तलाशी लेने पर किसी लड़की से प्रेम प्रसंग की बातें लिखी हुई मिली हैं. उससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी लड़की के प्रेम प्रसंग में चल रहा था. आगे की जांच भी की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement