कोटा में एक निजी फिनांस कंपनी के रिकवरी एजेंट की बदमाशों ने हत्या कर उससे 40000 रुपये लूट लिये. इसके बाद उसे एक नहर के पास गड्ढे में फेंक दिया. मंगलवार को पुलिस को युवक का शव गड्ढे से मिला था. पुलिस ने बुधवार को मृतक की पहचान करते हुए इस बात का खुलासा किया कि उसके साथ लूटपाट हुई थी और फिर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने मृतक की पहचान बुद्धिप्रकाश सोनी के रूप में की. उसका शव मंगलवार को एक नहर के पास गड्ढे से बरामद हुआ था. मृतक के परिवार वालों ने बारां सदर पुलिस स्टेशन में युवक के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद खोजबीन में उसका शव गड्ढे से मिला. न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार वालों ने सूचना दी थी कि युवक सोमवार रात से ही घर नहीं लौटा.
बारां के डीएसपी ओमेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार वालों के अनुसार उसका फोन भी सोमवार से ही स्वीच ऑफ आ रहा था. जांच के दौरान पता चला कि वह फिल्ड से पैसा कलेक्ट कर घर लौट रहा था. उसके बाद में 40 हजारा रुपये थे. यह बात आरोपियों को पता थी. इसलिए उससे पैसा लूटने की साजिश रची और उसका गला काट कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. इसके बाद उसकी बॉडी को एक गड्ढे में फेंक दिया.
डीएसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद पुलिस ने इस मामले से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में लिया है. तीनों से पूछताछ चल रही है. आगे की जांच भी जारी है.