राजस्थान के कोटा में एक युवक ने घर में ही फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. उसके माता-पिता उसकी सगाई करने के लिए जयपुर गए थे, तभी युवक ने ये खौफनाक कदम उठा लिया. हालांकि अबतक सुसाइड की वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.
कोटा के गुमानपुरा थाना इलाके में महावीर उर्फ रोहित (24) नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह फैक्ट्री में मजदूरी करता था. उसके पिता राम अवतार ने बताया कि बेटे के रिश्ते की बात चल रही थी. दो दिन पहले ही उसने कहा था कि ससुराल वाले बुला रहे हैं, एक बार जयपुर जाकर मिल आओ. बेटे के कहने पर मैं उसकी मां के साथ शनिवार रात को जयपुर के लिए रवाना हुआ था. घर में बेटा और बेटी मौजूद थे. रात को महावीर अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था और फिर आकर सुसाइड कर लिया.
उन्होंने कहा कि पता नहीं बेटे ने किन कारणों से ये कठोर कदम उठाया. उसकी अगले साल दो फरवरी को शादी होनी थी. महावीर ने अपने मोबाइल को भी लॉक कर दिया है. मोबाइल का लॉक खुलने के बाद ही कारण सामने आएंगे.
वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी धनराज ने बताया कि युवक के माता-पिता उसकी सगाई की बात करने के लिए जयपुर गए हुए थे. घर पर महावीर और उसकी बहन ही थी. महावीर ने कड़े से फांसी का फंदा लगा लिया फिलहाल मौत की वजह सामने नहीं आई है. अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि उसने किस वजह से सुसाइड किया.