अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ राजस्थान की कोटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो मिनी ट्रकों से 22 क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है. इस साल कोटा पुलिस अब तक कि ये सबसे बड़ी कार्रवाई है. हालांकि, तस्कर मौका देखकर भागने में कामयाब हो गए.
सिटी एसपी अमृता दुहन ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों तस्करी की रोकथाम के लिए शहर के सभी थानों में अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आरकेपुरम थाना क्षेत्र में आज सुबह थाने की टीम और एजीएफटी की टीम ने नाकाबंदी की.
यह भी पढ़ें- कोटा से लापता छात्र 11 दिन बाद हिमाचल में मिला, पुलिस बोली- डिप्रेशन में है
पुलिस को देखकर भागे तस्कर
रावतभाटा डायवर्जन चैनल के आस-पास रावतभाटा की तरफ से दो मिनी ट्रक आते दिखाई दिए. पुलिस की टीम को देखकर एक मिनी ट्रक में सवार तस्कर जंगल के रास्ते भागते हुए फरार हो गए. जबकि दूसरे चालक ने मिनी ट्रक को भगाने की कोशिश की.मिनी ट्रक सड़क से नीचे उतर गया. इस दौरान दूसरे मिनी ट्रक में सवार तस्कर भी मौका देखकर फरार हो गए.
117 कट्टों में भरा था डोडा चूरा
तलाशी के दौरान ट्रक में प्याज के बोरों के नीचे काले रंग की प्लास्टिक के कट्टों में डोडा चूरा भरा हुआ था. दोनों ट्रकों से डोडा चूरा से भरे 117 कट्टे बरामद किए गए हैं. ट्रक नंबर के आधार पर तस्करों की तलाश की जा रही है. कोटा एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि वहां कुछ असामाजिक तत्व घूम रहे हैं. इस पर पुलिस ने नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया.
ट्रक मालिकों को किया नामजद
इसी दौरान डोडा चूरा से भरे दो मिनी ट्रक वहां आते हुए दिखाई दिए. पुलिस को देखकर आरोपी तस्कर मौके से फरार हो गए हैं. इस केस में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर हमने उनके मालिक को केस में नामजद कर लिया है. जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. हमें लगता है कि चित्तौड़ से रावतभाटा के लिए यह रुट लिया था और तस्कर जोधपुर जाने वाले थे.