अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसके लिए कांग्रेस आलाकमान को भी न्योता भेजा गया था. मगर, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने राम मंदिर जाने से इंकार कर दिया है. ऐसे में पार्टी के विरोध में ही स्वर उठने लगे हैं. कोटा के यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव और वर्तमान में देहात कांग्रेस के मीडिया प्रभारी कंवर सिंह चौधरी ने विरोध के रूप में कांग्रेस छोड़ दी है.
उन्होंने कहा कि जहां भगवान राम का सम्मान नहीं है, उस पार्टी से कोई नाता नहीं रख सकता. आहत कंवर सिंह चौधरी ने सहित कई कांग्रेसियों ने कांग्रेस को अलविदा कर दिया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण पत्र ठुकराए जाने के विरोध में कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के तीखे तेवर देखने को मिले हैं.
देखें वीडियो...
कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी
कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ दी है और अब वह सनातन धर्म के लिए काम करेंगे. कंवर सिंह चौधरी ने यह भी कहा है कि वह फिलहाल किसी भी पार्टी को ज्वाइन नहीं करेंगे और केवल अयोध्या राम मंदिर निमंत्रण पत्र बांटने के लिए घर-घर पीले चावल देने जाएंगे. साथ ही हिंदू संस्कृति को बचाने और युवाओं को जोड़ने का काम करेंगे.
कांग्रेस के लिए लाठियां खाई, अब भावनाएं हुई आहात- कंवर सिंह
कंवर सिंह चौधरी ने कहा कि वह कई सालों से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस के लिए उन्होंने कई बार लाठियां भी खाई हैं. एनएसयूआई से लेकर कांग्रेस के कई पदों पर रहते हुए उन्होंने कांग्रेस के लिए संघर्ष किया है. मगर, जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने निमंत्रण पत्र को ठुकराया है, उससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. लिहाजा, आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया है.
कोटा यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव और वर्तमान में देहात कांग्रेस के मीडिया प्रभारी कंवर सिंह चौधरी ने अपने साथियों सहित कांग्रेस छोड़ते हुए कहा कि जिस कांग्रेस में भगवान राम की आस्था और उनकी नीति से बैर है, उस पार्टी में दम घुटता है. जहां भगवान राम का सम्मान नहीं, उस पार्टी से कोई नाता नहीं रख सकता.