scorecardresearch
 

'मुझे आगे की पढ़ाई नहीं करनी, 5 साल बाद घर आऊंगा', इतना मैसेज कर कोटा से लापता हो गया छात्र

मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने कोटा आने वाले छात्रों में तनाव के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इनमें कई बच्चे हॉस्टल और पीजी से घरवालों को बिना बताए भाग भी रहे हैं. अब एक नया मामला कोटा में सामने आया है. इसमें नीट यूजी की तैयारी करने के लिए गंगापुर से कोटा आए 19 वर्षीय छात्र कोटा से कहीं चला गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

कोटा में एक और कोचिंग छात्र लापता हो गया. 5 मई को नीट का एग्जाम दिया था. जाने से पहले बड़े भाई को व्हाट्सएप पर मैसेज किया. मैसेज में लिखा - 5 साल बाद घर लौट आऊंगा. आगे की पढ़ाई मुझे नहीं करनी. मम्मी को कहना टेंशन ना ले मैं कोई भी गलत कदम नहीं उठाऊंगा. साल में एक बार फोन जरूर करूंगा. लापता छात्र राजेंद्र मीणा (19) गंगापुर जिले के बामनवास का रहने वाला था.

Advertisement

कोटा में 3 साल से रहकर निजी कोचिंग से पढ़ाई कर रहा था. 5 मई को उसने नीट का एग्जाम दिया. उसके बाद घर वालों से भी बात हुई. पिता को राजेंद्र ने कहा कि 160 क्वेश्चन वह करके आया है और पेपर अच्छा गया है. 6 मई को राजेंद्र ने अपने बड़े भाई के फोन पर एक मैसेज भेजा. उसमें उसने लिखा कि - "मैं घर छोड़कर जा रहा हूं, मुझे आगे की पढ़ाई अब नहीं करनी 5 साल बाद घर लौट आऊंगा, मम्मी को कहना वह कोई टेंशन ना ले, मैं कोई भी गलत कदम नहीं उठाऊंगा और साल में एक बार फोन जरूर करूंगा".

बंद आ रहा है राजेंद्र का फोन
इसके बाद घर वाले भी घबरा गए और चारों ओर फोन लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद से राजेंद्र का फोन बंद आ रहा था. जहां राजेंद्र रह रहा था. वहां मकान मालिक को फोन किया गया. उसके बाद थाने पर पहुंचकर परिवार ने पूरी घटना बताई. लगातार 6 मई से ही पुलिस और परिजन उसे ढूंढ रहे हैं, पर राजेंद्र का फोन स्विच ऑफ आ रहा है. गुरुवार को 4 दिन के बाद भी राजेंद्र का कुछ पता नहीं लग पाया है.

Advertisement

परिवारवालों को सता रही कई तरह की आशंका
घरवालों के मन में भी कहीं सवाल उठ रहे हैं कि उसका पेपर हो सकता है बिगड़ गया हो. वह हमें नहीं बता पा रहा हो या फिर उसने 160 क्वेश्चन करने की बात कही है. उसे लगा हो कि वह झूठ बोल रहा है. इस वजह से वह चला गया. राजेंद्र के पिता किसान है और वह खेती करते हैं. 6 मई से ही अपने बेटे को पुलिस के साथ मिलकर ढूंढ रहे हैं. छात्र 3 साल से कोटा में पढ़ रहा था. 2 साल बोरखेड़ा इलाके में रहकर कोचिंग किया और 1 साल से विज्ञान नगर इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था.

एएसआई आरिफ खान ने बताया की 6 मई 2024 को राजेंद्र मीणा (19) पुत्र जगदीश प्रसाद मीणा मकान नंबर 4/23 में रहकर निजी कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था. उसने अपने घर वालों को एक व्हाट्सएप मैसेज कर उसमें लिखकर की अब मुझे आगे नहीं पढ़ना है. मैं सिम तोड़ रहा हूं, मोबाइल बेच रहा हूं, मैं कोई गलत कदम नहीं उठाऊंगा. यह मैसेज छोड़कर यहां से चला गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement