कोटा में लोगों को शेयर मार्केट में पैसा लगाने और डीमैट एकाउंट खुलवाकर उनसे रुपये ऐंठने वाले एक गैंग का खुलासा हुआ है. कोटा की एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि इस गैंग का काम डीमैट एकाउंट खुलवाकर लोगों को शेयर मार्केट से तत्काल लाभ दिलाने का झांसा देकर मुनाफे की हेराफेरी करना था. पुलिस ने गैंग के दस शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बताया कि कुन्हाडी क्षेत्र में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर अवैध काम चलने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर एएसआई अनिल कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ बताए गए जगह पर पहुंच गए. वहां 10 लोग पुलिस के हाथ लगे. जब पुलिस अधिकारी ने सभी से पूछताछ की, तो वेलोग कुछ भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. एक युवक ने सिर्फ इतना बताया कि हमलोग मोबाइल पर ऑन लाइन शेयर ट्रेडिंग का काम करते हैं.
दूसरे राज्यों में भी दर्ज हैं इनके खिलाफ मामले
एसपी अमृता दुहान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं. इनलोगों के खिलाफ दूसरे शहरों और राज्यों में भी मामले दर्ज हैं. सभी संबंधित थानों से इनके खिलाफ दर्ज मामलों की डिटेल मंगवाई जा रही है. इन लोगों के बैंक खातों की जानकारी भी जुटाई जा रही है. अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ तेलंगाना, झारखंड, गुजरात व बीकानेर में मामले दर्ज हैं.
झांसे में फंसे लोगों के मुनाफे की करते थे हेराफेरी
एसपी के अनुसार जालसाजों ने बताया कि वेलोग डीमैट एकाउंट खुलवाकर उसके माध्यम से लोगों को शेयर ट्रेडिंग के जरिये ज्याद से ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देते थे. फिर जाल में फंसाकर लोगों का डीमैट एकाउंट खुलवाते थे. उसके बाद एकाउंट होल्डर का जो लाभ होता था, उसमें से 50 प्रतिशत हमलोग खुद रख लेते थे.
दूसरे लोगों के नाम से सिम और बैंक खाता खुलवाकर करते थे फर्जी काम
गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि दूसरी पार्टी को जब नुकसान होता था, तो उसकी भरपाई करने का झांसा देकर फिर से पैसा लगाने को उकसाते थे. टेलीग्राम और इंस्टाग्राम के माध्यम से हमलोग लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. कई बार हमलोगों के खिलाफ शिकायत की जाती थी. तब हमलोग अपना टेलीग्राम और इंस्टाग्राम एकाउंट बंद कर लेते थे. वहीं जिस बैंक खाते भी हमलोग पैसा मंगवाते थे, उसे भी फ्रीज कर दिया जाता था.
गिरफ्तार जालसाजों ने बताया कि दोबारा किसी और शख्स के नाम-पते पर फर्जी तरीके सिम कार्ड लेकर फिर से नया इंस्टाग्राम और टेलीग्राम एकाउंट बनाकर लोगों को शिकार बनाना शुरू कर देते थे. इसी तरह फर्जी तरीके से ही दूसरे लोगों के नाम से ही बैंक में खाता भी खुलवा लेते थे और फिर से काम शुरू हो जाता था.
10 जालसाज ठग गिरफ्तार
कोटा से गिरफ्तार जालसाजों में गुरु वचन मीणा (19) टोंक, गिन्नू मीणा (24), नरेन्द्र सिंह मीणा (29) टोंक, आशाराम (23) सवाईमाधोपुर, मस्तराम मीणा (24) उदयपुरिया, प्रधान मीणा (24) बून्दी, मनीष कुमार मीणा (19) सवाईमाधोपुर, शेर सिंह (20) टोंक, हेमराज गुर्जर (22) टोंक और आकाश कुमार वर्मा (20) सवाईमाधोपुर शामिल हैं. इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.
पैसा लेकर सोशल मीडिया पर फॉलोअर बढ़ाने का भी था काम
आरोपियों के पास से 19 मोबाइल, एक लेपटॉप, वाई- फाई डोंगल व 5 दर्जन सिम जब्त किये गए हैं. सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने जानकारी दी कि येलोग पैसा लेकर सोशल मीडिया एकाउंट एवं यूट्यूब चैनल पर फर्जी सब्सक्राइबर और फॉलोअर बढ़ाने का भी काम करते थे.