राजस्थान कोटा के कैथून में दो पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी पिकअप में लहसुन भरकर आए चालक से अवैध वसूली करते दिख रहे हैं. वहीं, वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.
जिले के ग्रामीण इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो पुलिसकर्मी लहसुन भरकर आए एक पिकअप चालक से अवैध तरीके से वसूली करते नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में कोटा ग्रामीण एसपी करण शर्मा ने त्वरित एक्शन लेते हुए दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें- उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख की अफीम दूध के साथ 2 तस्कर अरेस्ट
हालांकि, अभी तक वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है. साथ ही यह भी पता नहीं चल पाया है कि आखिर ये वीडियो कब का है. इस मामले में कोटा ग्रामीण एसपी करण शर्मा का कहना है कि वायरल वीडियो उनके भी संज्ञान में आया है. इसमें दोनों ट्रैफिक पुलिस के जवान अवैध तरीके से वाहनों से वसूली करते नजर आए हैं.
बक्शे नहीं जाएंगे आरोपी पुलिसकर्मी
ऐसे में कोटा ग्रामीण के कैथून में तैनात दोनों पुलिसकर्मी हरीश और मेघराज को सस्पेंड कर दिया गया है. वायरल वीडियो के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है की यह कब का मामला है. वहीं, एसपी शर्मा का कहना है कि वाहन चालकों से अवैध वसूली हो या किसी परिवादी को नाजायज परेशान करने के मामले हो. किसी भी पुलिसकर्मी की शिकायत आएगी, जिसमें वह जनता की कसौटी पर खरा उतरने की जगह गलत काम करते हुए पाया जाएगा, तो उसे बक्शा नहीं जाएगा.