scorecardresearch
 

1100 KM तक खंगाले 2150 CCTV... ATM लूट के 3 आरोपी अरेस्ट, 14 लाख रुपये कैश बरामद

राजस्थान के कोटपूतली (Kotputli) में पुलिस ने एटीएम लूट की घटना का खुलासा करते हुए मुख्य सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ अलग-अलग वारदातों में लूटे गए 14 लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं. लुटेरों तक पहुंचने के लिए पुलिस टीमों ने 1100 किलोमीटर तक 2150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

राजस्थान के कोटपूतली (Kotputli) के सरूंड थाना इलाके में बीते दिनों ATM लूट की घटना सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ अलग-अलग वारदातों में लूटे गए 14 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस ने घटना के मुख्य सरगना समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, एटीएम लूट की घटना में अंतरराज्यीय गैंग के मुख्य सरगना समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी इंद्रजीत सिंह पंजाब, भगवती लाल व शिवलाल राजसमंद इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से अलग-अलग वारदातों में लूटे गए करीब 14 लाख 79 हजार रुपये मिले हैं.

1100 KM तक खंगाले 2150 CCTV... ATM लूट के 3 आरोपी अरेस्ट, 14 लाख कैश बरामद

यह भी पढ़ें: एटीएम लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, फ्लाइट से बांग्लादेश फरार हो जाते थे बदमाश

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि 6 मार्च को बदमाश चौकी गोवर्धनपुरा स्थित SBI बैंक के ATM बूथ से मशीन को काटकर ले गए थे, इसमें 12 लाख 19 हजार रुपये थे. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और जायजा लेकर केस दर्ज किया था. इस घटना में आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने गहन जांच-पड़ताल की.

Advertisement

सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची

कोटपूतली बहरोड़ जिला पुलिस के अलावा जयपुर ग्रामीण पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई. पुलिस टीमों ने तकनीकी संसाधनों और CCTV कैमरों की फुटेज की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हाइवे और ग्रामीण इलाकों में 11 सौ किलोमीटर तक करीब 2150 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, साथ ही ATM लूट समेत अन्य वारदातों में लिप्त गिरफ्तार हो चुके करीब 150 आरोपियों से भी पूछताछ की. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement