scorecardresearch
 

महिला सिपाही और कंडक्टर के बीच वो बहस... जिसके बाद हरियाणा और राजस्थान में कट गए 116 बसों के चालान

राजस्थान की रोडवेज बस में सफर कर रही हरियाणा पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल का बस कंडक्टर के साथ बहस का वीडियो वायरल हो रहा है. यह मामला सामने आने के बाद दोनों राज्यों की ट्रैफिक पुलिस एक-दूसरे की सरकारी बसों का चालान काट रही हैं.

Advertisement
X
राजस्थान रोडवेज बस में सफर कर रही हरियाणा की लेडी कॉन्स्टेबल की कंडक्टर से बहस का वीडियो वायरल
राजस्थान रोडवेज बस में सफर कर रही हरियाणा की लेडी कॉन्स्टेबल की कंडक्टर से बहस का वीडियो वायरल

राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल और कंडक्टर के बीच बहस का एक वीडियो वायरल होने के बाद दो राज्यों में बवाल मच गया है. ये मामला सामने आने के बाद हरियाणा और राजस्थान की ट्रैफिक पुलिस आमने-सामने आ गई हैं. इतना ही नहीं दोनों राज्यों की पुलिस ने एक-दूसरे की सरकारी 116 से ज्यादा बसों के चालान भी काट दिए.  

Advertisement

लेडी सिपाही और कंडक्टर के बीच बातचीत 

कंडक्टर ने बस की सीट पर बैठी लेडी कंडक्टर से टिकट मांगा. जब उसने टिकट नहीं दिया तो कंडक्टर ने कहा कि 50 रुपये दीजिए टिकट देते हैं. इस पर भी लेडी सिपाही ने टिकट लेने से मना कर दिया. अब पढ़िए दोनों की बातचीत- 

कंडक्टर: यात्रा करेंगे तो लगेंगे.
लेडी कॉन्स्टेबल- हरियाणा में चलती है ना. जब कोई अफसर आएगा तो हम बात कर लेंगे. 
कंडक्टर- उतर लो... या फिर यात्रा करनी है तो किराया देना पड़ेगा.
लेडी कॉन्स्टेबल- नहीं उतरना...
कंडक्टर- किराया देना पड़ेगा
लेडी कॉन्स्टेबल- जबरदस्ती नहीं लिया जाता. नहीं दूंगी ऐसे. क्या टाइम है, लेडीज जा रही है. यहीं खड़ी रखो बस. जहां ले चलनी है, वहां ले चल. यात्रा करनी है, किराया नहीं मिलेगा. 

लेडी कांस्टेबल को लेनी पड़ी बस की टिकट तो हरियाणा और राजस्थान रोडवेज में छिड़ा 'जंग-ए-चालान'

Advertisement

कंडक्टर- या तो नीचे उतरो या किराया दो.
लेडी कॉन्स्टेबल- नहीं उतरूंगी नीचे
कंडक्टर- क्यों भई क्यों? सैलरी नहीं मिलती आपको.
लेडी कॉन्स्टेबल- मिलती है सैलरी तो कटती भी है. 
कंडक्टर- राजस्थान रोडवेज में नहीं कटते हैं वो.
लेडी कॉन्स्टेबल- कोई बात नहीं. हरियाणा में चलाओगे को कटेगी.
इस बीच बस में आस-पास बैठे यात्री भी परेशान होते हैं और वो कहते हैं कि हम और लेट हो रहे हैं. इतनी रात हो गई है. उसके बाद वो सब आपस में कानाफूसी करते रहते हैं, लेकिन कंडक्टर और लेडी कॉन्स्टेबल के बीच बहस जारी है-
कंडक्टर- किराया देना पड़ेगा. ऐसे नहीं जा सकते हैं आप... कर दे भाई साइड में खड़ी कर दे.
लेडी कॉन्स्टेबल- कर ले खड़ी...  

इस बीच फिर से बस में बैठे लोग कहते हैं कि मैडम ये कौन सी बात हुई... आप वर्दी में हैं तो किराया दे दो... ये सारे स्टाफ के ही हैं... 50 रुपये के लिए आप ऐसा कर रहे हैं.. आपने बस बंद करा दी.. 

लेडी कॉन्स्टेबल- वर्दी में होके किराया लेगा. मैं नीचे नहीं उतरूंगी. कोई बात नहीं बैठे हैं तो.. मैंने कोई बस बंद नहीं कराई. 
कंडक्टर- आप ही की वजह से बस बंद हुई है. 
यात्री- वर्दी में होकर 50 रुपये के लिए बस बंद करवाते हैं. क्या महकमे में हो आप. हां तो महकमे में ही हैं. यहां सारा महकमा ही बैठा है.
कंडक्टर- किराया दो फिर.. कोई जबरदस्ती है क्या नहीं मिलेगा... किराया दो. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा की एक महिला कांस्टेबल राजस्थान रोडवेज की बस से धारूहेड़ा जा रही थी. जब कंडक्टर ने उससे टिकट मांगा तो उसने टिकट नहीं दिया और कहा कि वो स्टाफ की है, इसलिए टिकट नहीं लेगी. इसके बाद दोनों के बीच खूब बहस हुई, यहां तक कि कंडक्टर ने बस को साइड से भी लगवा दिया, लेकिन लेडी कंडक्टर ने टिकट नहीं खरीदा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि बवाल बढ़ने के बाद लेडी कॉन्स्टेबल को टिकट खरीदना पड़ा, लेकिन इससे दोनों राज्यों के परिवहन विभाग के बीच तनातनी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि यह मामला अब राजस्थान सरकार के अधिकारियों तक पहुंच गया है. अब राजस्थान परिवहन विभाग के अधिकारी हरियाणा पुलिस के अधिकारियों से बात कर रहे हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement