scorecardresearch
 

गोगामेड़ी मर्डर: पूजा सैनी को कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुआ था प्यार, पति महेंद्र के साथ ऐसे बन गई लेडी डॉन

करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में लेडी डॉन पूजा सैनी की भूमिका भी सामने आई है. पूजा सैनी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हथियार तस्कर महेंद्र के प्यार में पड़ गई थी जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी. महेंद्र हथियार तस्करी करते हुए लॉरेंश बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया था और फिर उसके लिए काम करने लगा. गोगामेड़ी की हत्या में भी उसी ने हथियार दिए थे.

Advertisement
X
फेसबुक पर प्यार, महेंद्र के साथ लेडी डॉन बन गई पूजा सैनी
फेसबुक पर प्यार, महेंद्र के साथ लेडी डॉन बन गई पूजा सैनी

करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं. दोनों शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौर के पकड़े जाने के बाद इसमें एक लेडी डॉन पूजा सैनी और उसके पति महेंद्र मेघवाल की अहम भूमिका भी सामने आई है. 

Advertisement

पूजा और महेंद्र ने ना सिर्फ गोगामेड़ी की हत्या से करीब एक हफ्ते पहले अपने फ्लैट में नितिन फौजी के रुकने की व्यवस्था की थी बल्कि दोनों पति-पत्नी ने ही हत्या के लिए जिगाना पिस्टल जैसे हथियार का भी इंतजाम किया था.

2018 में महेंद्र से मिली थी पूजा सैनी

गोगामेड़ी की हत्या में पूजा सैनी की संलिप्तता सामने आने के बाद एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि उसका पति महेंद्र कोटा का हिस्ट्रीशीटर है. महेंद्र साल 2018 में पहली बार पूजा सैनी से कोटा में मिला था और उसके बाद दोनों ने साल 2022 में मंदिर में शादी कर ली थी.

दोनों के बीच फेसबुक से बातचीत की शुरुआत हुई थी जो बाद में प्यार में बदल गई. पूजा सैनी पढ़ाई के लिए जयपुर आई थी लेकिन महेंद्र के संपर्क में आने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी.

Advertisement

हथियार सप्लाई के दौरान महेंद्र पूजा को रखता था साथ

हथियार सप्लाई के काम के दौरान महेंद्र और पूजा सैनी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आए थे और फिर उनके लिए काम करने लगे. पुलिस को जांच में पता चला है कि बदमाशों को हथियार की तस्करी के दौरान महेंद्र लग्जरी कार में पत्नी पूजा सैनी को साथ रखता था ताकि पुलिस या किसी अन्य शख्स को शक ना हो. महेंद्र की ये दूसरी शादी थी.

फर्जी आईडी का इस्तेमाल करते थे पूजा और महेंद्र

जांच में ये भी सामने आया है कि गोगामेड़ी हत्याकांड में शूटरों के पकड़े जाने के बाद महेंद्र हथियारों का पूरा जखीरा लेकर फ्लैट से फरार हो गया. पूजा और महेंद्र हथियार की सप्लाई के दौरान फर्जी आईडी का इस्तेमाल करते थे और नाम बदलकर ठहरते थे. 

मोबाइल में AK-47 राइफल की तस्वीर

पुलिस को पूजा सैनी और महेंद्र के फ्लैट से कई अहम सबूत मिले हैं. पूजा के मोबाइल के मेमोरी कार्ड में AK-47 राइफल की तस्वीर मिली है. ये तस्वीर जगतपुर के फ्लैट पर ही जून 2023 में ली गई थी. वो  AK-47 राइफल अब कहां या उन्होंने किसे दिया ये महेंद्र के पकड़े जाने के बाद ही साफ होगा. 

भागने के लिए खरीदी गई थी बाइक

Advertisement

पूछताछ के दौरान ये भी सामने आया है कि गोगामेड़ी की हत्या के बाद भागने के लिए जिस बाइक का इंतजाम किया गया था उसके लिए महेंद्र ने ही दूसरे शूटर रोहित को 20 हजार रुपये दिए थे. महेंद्र को ये पैसा विरेन्द्र चारण ने दिए थे. इसी 20 हजार रुपये से डाउन पेमेंट पर एक बाइक खरीदी गई थी.

बता दें कि 5 दिसंबर की सुबह महेंद्र ने फौजी को अजमेर रोड पर छोड़ दिया था जहां दूसरा शूटर रोहित राठौर उसका इंतजार कर रहा था. इसके बाद हथियार से लैस दोनों शूटर एक वाहन से जयपुर के श्याम नगर इलाके में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख गोगामेड़ी के आवास पर पहुंचे थे.

शूटरों ने शेखावत को भी मार दी थी गोली

शूटरों ने नवीन शेखावत के माध्यम से गोगामेड़ी के घर तक पहुंच हासिल की थी, वो करणी सेना प्रमुख से परिचित था. कुछ मिनटों तक उनसे बात करने के बाद, शूटरों ने गोगामेड़ी पर उनके लिविंग रूम में ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौत हो गई. शूटरों ने मौके से भागने से पहले गोगामेड़ी के घर तक पहुंचाने वाले शेखावत की भी हत्या कर दी.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement