scorecardresearch
 

लड़कियों के फ्लैट में लगाए Spy Camera, मोबाइल में देखता था Online Video, मालिक गिरफ्तार

स्पाई कैमरे से लड़कियों की वीडियो रिकॉर्ड करने वाले मकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को मोबाइल बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता है. वह फ्लैट में मरम्मत कराने के नाम पर स्पाई कैमरा लगा कर आया था.

Advertisement
X
आरोपी युवक.
आरोपी युवक.

राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने लड़कियों के अश्लील वीडियो स्पाई कैमरों की मदद से रिकॉर्ड किए हैं. पुलिस ने बताया है कि आरोपी सीसीटीवी लगाने के काम करता है और कंप्यूटर का काम भी करता है. उसका मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया है. मामले में जांच की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, उदयपुर के प्रतापनगर पुलिस थाने में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने रहने के लिए बोहरा गणेश जी मंदिर रोड पर बने पार्थ कॉम्पलेक्स में फ्लैट किराए पर लिया था. उसे यह फ्लैट लड्डो का मौहल्ला थाना बस्सी चितौडगढ हाल वर्धमान कॉम्पलेक्स नाथद्वारा थाना के रहने वाले 36 साल के राज सोनी पुत्र कन्हैया लाल ने किराए पर दिया था.

पीड़िता ने बताया कि फ्लैट लेने के कुछ दिनों बाद राज मरम्मत कराने का बोलकर आया था और पूरे घर हिडन (स्पाई) कैमरा लगा कर चला गया था. पीड़िता ने बताया कि उसे इसके बारे में कुछ भी भनक नहीं लगी. एक दिन उसकी नजर फ्लैट में लगे स्पाई कैमरे पर गई तो उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत ही इसकी जानकारी अपने परिवार को दी. 

ऑनलाइन देखा करता था सारी गतिविधि

पीड़िता के मुताबिक राज ने अपने फ्लैट में लगे इंटरनेट राउटर के जरिए अपने मोबाइल में कैमरोंं का एक्सिस ले रखा था. वह दिन भर फ्लैट के अंदर की गतिविधियां ऑनलाइन अपने मोबाइल पर देखा करता था. राज ने हिडन कैमरों से कई सारे अश्लील वीडियो अपने पास रिकॉर्ड कर लिए.

Advertisement

आरोपी किया गया गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने राज को गिरफ्तार कर लिया और उसके मोबाइल भी बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक, राज कंप्यूटर और सीसीटीवी लगाने का काम करता है. उसके पास से कई सारा सामान बरामद किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement