राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र में एक युवक को सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को फॉलो करने और उसके साथ फोटो पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की विशेष निगरानी अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई. आरोपी युवक ने कबूल किया कि उसने दोस्तों में खौफ पैदा करने और सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया था.
थानाधिकारी अरविंद चारण ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सोशल मीडिया के तमाम एक्टिव अकाउंट्स पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस दौरान पुलिस टीम को एक सोशल मीडिया अकाउंट मिला जिसमें युवक कानसिंह उर्फ दिलखुश (उम्र 19 साल) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की थी.
लॉरेंस बिश्नोई को फोलो करने वाला गिरफ्तार
तत्काल एक टीम बनाकर युवक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई को अपना आदर्श मानता है और दोस्तों में खौफ पैदा करने के लिए उसने ये फोटो पोस्ट की थी.
बता दें, राजस्थान पुलिस पिछले काफी समय से एक अभियान के तहत सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए है. पुलिस का मानना है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के अलावा कई गैंगस्टर सोशल मीडिया से अपना गैंग का संचालन कर रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिन्होंने गैंगस्टरों को फॉलो किया हुआ है यह उनके साथ किसी तरह का कोई रिश्ता है.
लॉरेंस को अपना आइडल मानने वालों पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि अजमेर में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले क्रिश्चनगंज थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था, जो लॉरेंस को फॉलो करता था. उस युवक का नाम दीपेश उर्फ दिप्सा था. वह भी लॉरेंस बिश्नोई को अपना आइडल मानता था. उसने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लॉरेंस के नाम पर बने पेज फॉलो कर रखे थे.