राजस्थान (Rajasthan) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जोधपुर में शनिवार को दो युवकों ने बाइक से घर जा रहे वकील की बीच सड़क हत्या कर दी. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें दोनों आरोपी वकील की सरेआम हत्या करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग वकील को बचाने के लिए आगे भी आए, लेकिन आरोपियों ने उन पर हमला करने की कोशिश की.
सैकड़ों लोगों के सामने वकील की बेरहमी से हत्या की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वकील के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया था. बाद में तहकीकात के बाद दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, इस हत्याकांड का पूरे शहर में चर्चा है. वहीं, जोधपुर पुलिस पर कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
एजेंसी के मुताबिक, घटना जोधपुर के भदवासिया अस्पताल के सामने शनिवार शाम 6 बजे की है. पेशे से वकील 48 साल के जुगराज चौहान बाइक से अपने घर लौट रहे थे. घर के पास ही बीच सड़क पर आरोपी अनिल और मुकेश ने उनकी बाइक रोकी और पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच सैकड़ों लोगों के सामने अनिल और फिर मुकेश ने मिलकर जुगराज पर चाकू से तीन-चार बार वार किए.
देखें वीडियो...
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
वकील पर हुए हमले की पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. आरोपियों के किए चाकू से वार से घायल होकर जुगराज सड़क जा गिरा. फिर आरोपी युवक अनिल ने वकील के सिर पर दो बार पत्थर पटक दिया.
गंभीर घायल के कारण वकील जुगराज के ज्यादा खून बह गया और मौके पर ही जुगराज की मौत हो गई. हत्याकांड से घटनास्थल पर जाम लग गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद लोगों ने जुगराज को बचाने की कोशिश भी की थी, लेकिन आरोपियों ने उन पर हमला करने का प्रयास किया तो वह लोग भी पीछे हट गए.
शव का कराया पोस्टमार्टम
वकील की हत्या की घटना के बारे में किसी ने माता का थाना पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. देखा तो वकील का शव सड़क पर पड़ा हुआ था और लोगों भी भीड़ लगी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और वकील के परिवार को घटना की जानकारी दी.
आरोपी किए गए गिरफ्तार
वकील की हत्या के मामले में जोधपुर एडीसीपी नाजिम अली का कहना है कि वकील की दो लोगों ने चाकू से गोदकर और पत्थर से कुचलकर हत्या की थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वकील के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है. आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है.